बच्चा गोद दिलाने के नाम पर दंपती से एक लाख की ठगी

आरोपित पीड़ित का अब फोन भी नहीं उठा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 08:17 PM (IST)
बच्चा गोद दिलाने के नाम पर दंपती से एक लाख की ठगी
बच्चा गोद दिलाने के नाम पर दंपती से एक लाख की ठगी

संवाद सहयोगी, मुरादनगर : थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में एक दंपती को बच्चा गोद दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। दंपती ने आरोपित के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

इंदिरा कॉलोनी में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहता है। व्यक्ति के अनुसार, शादी के दस वर्ष बाद भी उनकी पत्नी को बच्चा नहीं हुआ तो उन्होंने बच्चा गोद लेने का निश्चय किया। इस बीच उनके एक परिचित ने बताया कि उसकी एक एडॉप्शन कराने वाली संस्था  में जान पहचान है, वह उनको नियमों के अनुसार, बच्चा गोद दिला देगा। परिचित ने कागजी कार्रवाई और दूसरे खर्च के नाम पर उनसे धीरे-धीरे करके एक लाख रुपये हड़प लिए। रुपये लेने के बाद अब आरोपित व्यक्ति का फोन भी नहीं उठा रहा है। पीड़ित व उसकी पत्नी ने आरोपित के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी