25,451 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता गाजियाबाद सोमवार को जिले के 72 सरकारी एवं 11 निजी केंद्रों पर 25451

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:54 PM (IST)
25,451 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका
25,451 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद:

सोमवार को जिले के 72 सरकारी एवं 11 निजी केंद्रों पर 25,451 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। इनमें 16,121 युवाओं के अलावा 1,783 बुजुर्ग और 45 प्लस वाले 6,015 लोग शामिल हैं। अब तक 13 लाख 89 हजार 256 लोगों को टीका लग चुका है। सोमवार को करीब दस केंद्रों पर आन स्पाट पंजीकरण व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इनमें संयुक्त अस्पताल संजयनगर का टीकाकरण केंद्र भी शामिल है।

-------- चार हजार की जांच पर एक संक्रमित मिला

सोमवार को चार हजार लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर केवल एक संक्रमित मिला है। इसके साथ ही तीन लोगों ने कोरोना को हराया है। सक्रिय केस 21 हैं। अब तक 55,123 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

-----

ओपीडी में पहुंचे दो हजार मरीज

सोमवार को जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में दो हजार मरीज पहुंचे। इनमें 256 मरीज बुखार के भी पहुंचे। सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि बुखार वाले मरीजों में अब कोरोना के लक्षण नहीं मिल रहे हैं। एंटीजन जांच नेगेटिव आ रही है।

-------

साढ़े सात फीट लंबे युवक ने लगवाया टीका संयुक्त अस्पताल संजयनगर के टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को साढ़े सात फीट लंबे युवक रामपाल विश्वकर्मा ने टीका लगवाया। 35 वर्षीय युवक की लंबाई देखकर स्वास्थ्यकर्मी दंग रह गए। पंजीकरण के समय युवक को नीचे झुकना पड़ा तो टीका लगाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी को खड़ा होना पड़ा। आते-जाते वक्त युवक का सिर गेट में अड़ गया। इस पर केंद्र प्रभारी डॉ. प्रियंका समानिया ने पूरे गेट को खुलवा दिया और भीड़ को अलग करते हुए युवक को बाहर निकलवाया। दरअसल लोग खुद का टीकाकरण भूलकर युवक को देखने लगे और फोटो खींचने लगे। स्वास्थ्यकर्मियों ने भी खूब फोटो खींचे। राजनगर में रहने वाले रामपाल विश्वकर्मा पेशे से मैकेनिक हैं।

-------

कोरोना/ वैक्सीन मीटर

24 घंटे में नए मामले -01

कुल सक्रिय मामले- 21

24 घंटे में टीकाकरण - 25,451

अब तक कुल टीकाकरण- 13,89,256

chat bot
आपका साथी