अधिकारियों के यहां गाड़ियों किराये पर लगवाने के नाम पर ठगी में एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता गाजियाबाद गाड़ियों को सरकारी कार्यालय में अधिकारियों के यहां किराये

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:57 PM (IST)
अधिकारियों के यहां गाड़ियों किराये पर लगवाने के नाम पर ठगी में एक गिरफ्तार
अधिकारियों के यहां गाड़ियों किराये पर लगवाने के नाम पर ठगी में एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : गाड़ियों को सरकारी कार्यालय में अधिकारियों के यहां किराये पर लगवाने के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूर्व में पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर दो आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पकड़े गए आरोपित की भूमिका भी इस धोखाधड़ी में पाई गई। इसके चलते पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है।

कविनगर थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित धौलाना निवासी दीपक राणा है। पूर्व में इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपित बशीर व हेमंत को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि नासिरपुर निवासी रोबिन सरन ने बताया कि उन्होंने एक एक आइ-20 कार खरीदी थी और यह कार उन्हें बशीर व हेमंत ने दिलाई थी। गाड़ी खरीदने के लिए दोनों ने उन्हें बैंक से 4.57 लाख रुपये का लोन दिलाया था। दोनों ने उनसे कहा कि वह इस गाड़ी को किसी अधिकारी के यहां लगवा देंगे और प्रतिमाह उन्हें तीस हजार रुपये की आमदनी होगी। उन्होंने कहा कि एक दूसरी गाड़ी ब्रेजा भी ले लो, इसे भी 45 हजार रुपये प्रतिमाह में लगवा देंगे। दोनों आरोपितों ने एक ब्रेजा कार फरीदाबाद से लोन कराकर पीड़ित को दिलवा दी। बशीर व हेमंत ने पीड़ित से राजनगर में दोनों गाड़ियां ले ली और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 75 हजार रुपये भी लिए। इसके बाद उन्होंने न तो गाड़ी किसी के यहां लगवाई और न ही पैसा व गाड़ी वापस नहीं की। वापस मांगने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देने लगे थे।

chat bot
आपका साथी