रकम दोगुनी करने का झांसा देकर हड़पे 4.90 लाख रुपये

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर सेक्टर सात में आरोपितों ने एक फ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:01 PM (IST)
रकम दोगुनी करने का झांसा देकर हड़पे 4.90 लाख रुपये
रकम दोगुनी करने का झांसा देकर हड़पे 4.90 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर सेक्टर सात में आरोपितों ने एक फर्जी फर्म बनाकर एफडीआर के नाम पर 60 माह में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 4.90 लाख रुपये की ठगी की। आरोपित अपना आफिस बंद कर फरार हो गए। पीड़ित जब कंपनी मालिक के घर पैसे मांगने पहुंचा तो उसने पैसे देने से इन्कार कर दिया और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर कविनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौतमबुद्धनगर के बिसरख निवासी संजय त्यागी का कहना है कि उनका बिसरख में ही निजी स्कूल है। स्कूल के पास शिवकुमार नाम का व्यक्ति रहता है। शिवकुमार की बहन की शादी संजयनगर निवासी हरिप्रकाश के साथ हुई थी। इसके चलते वह हरिप्रकाश को जानते हैं। आरोप है कि वर्ष 2013 में शिवकुमार अपने बहनोई हरिप्रकाश को लेकर आया और बताया कि वह एकांश इन्फ्रास्ट्रक्चर्स डेवलपर्स लिमिटेड के राजनगर स्थित मुख्य कार्यालय में सेल्स मैनेजर है। यह कंपनी एफडीआर बनाकर 60 माह में पैसा दोगुना करती है। संजय व उनकी भाभी को दोनों मई 2013 में राजनगर स्थित कार्यालय लेकर गए। कंपनी मालिक अमित ने उन्हें प्लान समझाया। और पैसा दोगुना करने की बात कही। तीनों की बातों पर भरोसा कर उन्होंने जून 2013 में एक-एक लाख रुपये दिए। इसके बदले अमित ने उन्हें 60 माह बाद का दो-दो लाख रुपये का बांड व अन्य दस्तावेज दिए। अमित ने प्रत्येक माह एक हजार रुपये जमा करने वाला प्लान भी बताया जो उन्होंने अपने जीजा अवनीश त्यागी को दिला दिया। इसमें एक हजार रुपये प्रतिमाह 60 माह तक जमा करने पर 90 हजार रुपये देने का बांड दिया गया। दोनों बांड परिपक्व होने पर वह कार्यालय गए तो यहां ताले लगे मिले और पड़ोसी ने बताया कि यहां पिछले दो माह से कोई नहीं आया। वह अमित का पता लगाकर उसके घर रहीसपुर गए तो यहां उसने पैसा देने से इन्कार करते हुए गाली-गलौज की। अब आरोपित झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है।

chat bot
आपका साथी