दीवान कहने पर भड़के दारोगा, तीन घंटे चौकी में बैठाया

- पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से करने की कही बात संवाद सहयोगी मोदीनगर दीवान जी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 09:13 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 09:13 PM (IST)
दीवान कहने पर भड़के दारोगा, तीन घंटे चौकी में बैठाया
दीवान कहने पर भड़के दारोगा, तीन घंटे चौकी में बैठाया

- पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से करने की कही बात संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

दीवान जी कहने पर रविवार शाम एक दारोगा भड़क गया। गुस्साए दारोगा ने युवक व उसके पिता को तीन घंटे तक कादराबाद चौकी में बैठाए रखा। मिन्नतें करने के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं, उनकी बाइक भी दारोगा ने चौकी में ही खड़ी कर ली। खबर लिखने तक बाइक चौकी में ही खड़ी रही। दारोगा के इस रवैये ने युवक नाराज है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है।

राधा एंक्लेव निवासी अमन कुमार अपने पिता के साथ बाइक से रविवार शाम बाजार जा रहे थे। इस बीच कालोनी के बाहर ही कादराबाद चौकी प्रभारी भरत परिहार की बाइक खड़ी थी। अमन के अनुसार, उन्होंने बाइक हटाने के लिए कहा कि दीवान जी बाइक हटा लो, तभी हमारी बाइक निकल सकेगी। बस इतना सुनते ही दारोगा भड़क गए, खुद को दीवान नहीं दारोगा बताते हुए गाली-गलौज करने लगे। पुलिस का रौब दिखाकर चौकी से और पुलिसकर्मी भी बुला लिए। थोड़ी ही देर में वहां सिपाही और दीवान आ गए। अमन और उनके पिता को बाइक समेत चौकी लेकर चले गए। आरोप है कि बिना किसी जुर्म के उन्हें तीन घंटे तक चौकी में बैठाए रखा। उनके साथ गाली-गलौज की गई। इतना ही नहीं, उनकी बाइक भी चौकी में ही खड़ी कर ली। हालांकि, देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया। लेकिन, बाइक उन्हें नहीं दी। पुलिस की इस कार्यशैली से वे खासा नाराज हैं। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है। वहीं, दारोगा भरत परिहार का कहना है कि युवक बाइक का कागज नहीं दिखा सका। इसलिए बाइक को चौकी में खड़ी की गई है।

chat bot
आपका साथी