अधिकारियों ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा

जागरण संवाददाता मोदीनगर प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को मुरादनगर ब्लाक के कई गांव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 05:20 PM (IST)
अधिकारियों ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा
अधिकारियों ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा

जागरण संवाददाता, मोदीनगर :

प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को मुरादनगर ब्लाक के कई गांवों में मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर मिली खामियों को तत्काल दूर करने के आदेश दिए गए। बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप आदि की व्यवस्था भी देखी गई।

तहसीलदार उमाकांत तिवारी मंगलवार की सुबह मुरादनगर ब्लाक के गांव बिहंग, खैराजपुर, रावली, नेकपुर साबितगढ़, रेवड़ा रेवडी, असालतनगर, सैंथली, सुल्तानपुर, मिलक आदि गांवों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने मतदानकर्मियों व आने वाले मतदाताओं को पेयजल, शौचालय की सुविधा देखी। बुजुर्ग, महिलाओं व दिव्यांग मतदाताओं के चढ़ने उतरने के लिए रैंप की व्यवस्था की भी जांच की। कई जगह रैंप की सही सुविधा नहीं होने पर बूथ को बदलने और कई जगह पर अस्थाई रैंप बनवाने पर भी मंथन किया गया। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपने की योजना बनी। तहसीलदार ने हल्का लेखपालों को आदेश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का अपने स्तर से भी जायजा लें और खामियों को दूर करने पर गंभीरता से काम करें। तहसीलदार ने बताया कि मतदान से पहले तमाम खामियों को दूर कर दिया जाएगा। इसके लिए अभी से युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। मेले के साथ मतदान संपन्न कराना चुनौती

सीकरी महामाया देवी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र में प्रतिवर्ष लगने वाला विशाल मेला इस बार 13 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। रोजाना मंदिर में भारी भीड़ माता के दर्शन करने के लिए जुटेगी। उधर, सीकरी खुर्द ग्राम पंचायत के लिए मतदान भी 15 अप्रैल को होना है। मंदिर के निकट स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है। तीसरे नवरात्र से सीकरी माता पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान दिल्ली से भी श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो जाते हैं। उस दौरान मंदिर की बात तो दूर रास्तों में भी निकलने के लिए जगह नहीं मिलती। ऐसी स्थिति के बीच एक साथ दो जगह व्यवस्था को संभालना अधिकारियों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। अधिकारी इसको लेकर मतदान केंद्र बदलने पर भी मंथन कर रहे हैं। इसको लेकर उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है। एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति ने बताया कि उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है। थाना प्रभारियों के साथ की बैठक

शाम को एसडीएम आदित्य प्रजापति, सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने तहसील में मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी, भोजपुर के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस की सूची के गांवों में विशेष सतर्कता बरतने के थाना प्रभारियों को आदेश दिए। अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस की सूची के गांवों की संख्या कम करने पर भी देर तक अधिकारियों ने मंथन किया और थाना प्रभारियों से इसको लेकर सुझाव मांगे।

chat bot
आपका साथी