अधिकारी हुए नाकाम, प्रकृति ही सुधारेगी हवा की सेहत

जागरण संवाददाता साहिबाबाद प्रदूषण को रोकने में अधिकारी नाकाम साबित हुए हैं। प्रदूषण क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:07 PM (IST)
अधिकारी हुए नाकाम, प्रकृति ही सुधारेगी हवा की सेहत
अधिकारी हुए नाकाम, प्रकृति ही सुधारेगी हवा की सेहत

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : प्रदूषण को रोकने में अधिकारी नाकाम साबित हुए हैं। प्रदूषण कम नहीं होने पर अब लोगों को हवा और बारिश का इंतजार है। हवा और बारिश होने पर ही प्रदूषण से राहत मिल सकती है। अधिकारी भी अब हवा और बारिश के भरोसे बैठ गए हैं। अधिकारियों द्वारा की जा रही जुर्माने की कार्रवाई से प्रदूषण को काबू नहीं किया जा सका है। शनिवार को एक्यूआइ 302 दर्ज किया गया। जिला रेड जोन में बना रहा। पिछले तीन दिन से प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन जिला रेड जोन से नीचे नहीं आ रहा है। शनिवार को वायुमंडल में धुंध के कारण सांस के रोगियों को परेशानी हुई। सांस के रोगियों को कमरे से बाहर निकलने पर मास्क लगाना पड़ा। जिन विभागों को प्रदूषण रोकने की जिम्मेदारी दी गई थी, वह केवल खानापूरी कर रहे हैं। विभागों को निर्माणाधीन परियोजनाओं पर स्माग गन लगाने, अत्याधुनिक मशीनों से सफाई करने, सड़कों पर पानी का छिड़काव करने, सड़कों व अन्य बड़े प्रोजेक्ट के निर्माण में प्रदूषण के रोकथाम के मानकों का पालन कराने, कूड़ा जलाने पर रोक लगाने, खुले में निर्माण सामग्री रखने पर कार्रवाई करने, अवैध फैक्ट्रियों को चिह्नित कर ध्वस्त करने, प्रदूषण की शिकायतों के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम बनाने, जाम वाले स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात करने, 10 साल से पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन के संचालन पर रोक लगाने, प्रदूषण फैला रहे वाहनों को सीज करने के निर्देश दिए गए थे। विभागीय अफसरों ने निर्देशों का ठीक से पालन नहीं किया।

---------

पांच दिन में प्रदूषण की स्थिति :

दिन एक्यूआइ

30 नवंबर : 293

01 दिसंबर : 387

02 दिसबर : 354

03 दिसंबर : 336

04 दिसंबर : 302

-------

दोपहर तीन बजे का क्षेत्रवार एक्यूआइ

क्षेत्र : एक्यूआइ

वसुंधरा : 297

इंदिरापुरम : 269

संजय नगर : 264

लोनी : 378

-------

दोपहर तीन बजे का जिलेवार एक्यूआइ

जिला : एक्यूआइ

गाजियाबाद : 302

फरीदाबाद : 283

ग्रेटर नोएडा :306

गुरुग्राम : 319

नोएडा : 310

दिल्ली : 341

chat bot
आपका साथी