ऑफिसर्स सिटी वन सोसायटी में बिजली-पानी की समस्या

जासं गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर्स सिटी वन सोसायटी के लोग बिजली-पानी की समस्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:18 PM (IST)
ऑफिसर्स सिटी वन सोसायटी में बिजली-पानी की समस्या
ऑफिसर्स सिटी वन सोसायटी में बिजली-पानी की समस्या

जासं, गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर्स सिटी वन सोसायटी के लोग बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बृहस्पतिवार को लाखों रुपये बकाया जमा नहीं करने पर बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति रोक दी थी। पांच घंटे बाद बिजली सुचारु हो सकी। सोसायटी के लोग स्वच्छ पेयजल, पार्किंग व साफ-सफाई की समस्या से भी जूझ रहे हैं।

स्थानीय निवासियों के मुताबिक सोसायटी में 1995 फ्लैट हैं। यहां करीब 800 परिवार रहते हैं। साल 2016 से लोग सोसायटी में रह रहे हैं। सफाईकर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलने पर बेसमेंट में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। सोसायटी में पानी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। आए दिन पानी की मोटर खराब हो जाती है। ज्यादातर टावर में एक-एक लिफ्ट ही काम कर रही है। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर सोसायटी के लोग परेशान हैं। एक जनरेटर से बिजली आपूर्ति की जाती है, मगर यह जनरेटर सोसायटी का बोझ नहीं उठा पाता है। स्थानीय निवासियों ने समस्या खत्म नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

----

बिल्डर ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है। बिजली कटने से सोसायटी के लोग परेशान हैं। बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

-अनिल कुमार, निवासी

----

एक जनरेटर पूरी सोसायटी का बोझ नहीं उठा पा रहा है। बिजली-पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। बिल्डर सुनवाई नहीं कर रहा है।

- संजीव चौधरी, निवासी

---

इतनी बड़ी सोसायटी है तो थोड़ी-बहुत तो समस्या होती है। समस्या को दूर कर दिया जाता है। बिजली को सुचारु करा दिया गया है।

-अंजली सिंह, कोऑर्डिनेटर, बिल्डर कंपनी

chat bot
आपका साथी