खुलेंगे ओडीओपी स्टोर, उद्योगों को लगेंगे पंख

शाहनवाज अली गाजियाबाद अब एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के स्टोर खोले जाएंगे। इसको तीन माह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:45 PM (IST)
खुलेंगे ओडीओपी स्टोर, उद्योगों को लगेंगे पंख
खुलेंगे ओडीओपी स्टोर, उद्योगों को लगेंगे पंख

शाहनवाज अली, गाजियाबाद :

अब एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के स्टोर खोले जाएंगे। इसको तीन माह में शुरू करने की योजना है। बड़े पैमाने पर इसकी ब्रांडिग की जाएगी। इसकी जानकारी उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त बीरेंद्र कुमार ने दी।

कोरोना काल से जूझ रहे उद्योगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शासन की ओर से ओडीओपी स्टोर खोले जा रहे हैं। प्रमुख एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सरकारी भवन, सरकारी गेस्ट हाउस व गांधी आश्रमों में ये स्टोर खोले जाएंगे। उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए मुख्य द्वार पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। इस संबंध में शासन की ओर से स्टोर संचालक के साथ अनुबंध किया जाएगा। कुल अनुबंधित राशि की 50 प्रतिशत सहायता राशि चयनित आवेदक को दी जाएगी। वित्तीय सहायता स्टोर के किराये, विद्युत बिल व स्टोर की सजावट के लिए प्रदान की जाएगी। मिलने वाली सहायता राशि

शहर - एयरपोर्ट - रेलवे स्टेशन

दिल्ली, मुंबई - पांच लाख- दो लाख रुपये

लखनऊ, वाराणसी, आदि - चार लाख - डेढ़ लाख रुपये

क, ख के अलावा अन्य श्रेणी के शहर- तीन लाख - 75 हजार रुपये ---------

पात्रता के लिए शर्त

-एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन के लिए दो वर्ष का अनुबंध होगा, जिसे एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकेगा।

-एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन में ओडीओपी स्टोर के लिए न्यूनतम कारपेट क्षेत्र 100 वर्गफीट अनिवार्य है।

-ओडीओपी स्टोर का पूरा स्थान एक जनपद एक उत्पादों के उपयोग में लाया जाएगा।

-आवेदक उन्हीं जनपदों से ओडीओपी उत्पाद खरीदकर बिक्री करेगा जो चिह्नित हैं।

-एक जीएसटी नंबर पर एक ही स्टोर संचालित हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी