कुपोषण से निपटने को लगा सुपोषण स्वास्थ्य मेला

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : नवजात बच्चों व गर्भवती महिलाओं की मृत्युदर में कमी लाने के लिए जिले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:29 PM (IST)
कुपोषण से निपटने को लगा सुपोषण स्वास्थ्य मेला
कुपोषण से निपटने को लगा सुपोषण स्वास्थ्य मेला

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : नवजात बच्चों व गर्भवती महिलाओं की मृत्युदर में कमी लाने के लिए जिले के सभी एएनएम उप केंद्रों पर बुधवार को सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व पोषण सामग्री उपलब्ध कराई गई। सीडीओ अनिल कुमार ¨सह दादरी के बिसहड़ा गांव में मेले का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं व पोषण सामग्री की स्थिति परखी। सीडीओ ने बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। बिसहड़ा निवासी पूजा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाली पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि उन्हें अब तक नहीं मिली है। सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके ¨सह को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों का सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। सीडीओ ने उपस्थित बच्चों का वजन कराकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रजिस्ट्रर से मिलान किया। मेले में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व हिमोग्लोबिन ब्लड प्रेशर व खून की जांच कराई गई। सीडीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहुओं को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि शासन ने पोषण अभियान के तहत प्रत्येक महीने के पहले बुधवार को एएनएम उप केंद्रों पर सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए है। नवंबर के पहले बुधवार को दिवाली पर अवकाश होने के चलते दूसरे बुधवार को मेले का आयोजन सभी एएनएम उप केंद्रों पर किया गया।

chat bot
आपका साथी