खोड़ा में मकानों पर चस्पा होनी शुरू हुई नंबर प्लेट

फोटो 24 एसबीडी 10 संवाद सहयोगी साहिबाबाद खोड़ा कालोनी में मकानों को नंबर मिलना श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:43 PM (IST)
खोड़ा में मकानों पर चस्पा होनी शुरू हुई नंबर प्लेट
खोड़ा में मकानों पर चस्पा होनी शुरू हुई नंबर प्लेट

फोटो 24 एसबीडी 10

संवाद सहयोगी, साहिबाबाद : खोड़ा कालोनी में मकानों को नंबर मिलना शुरू हो गया है। गली और मकानों को नंबर मिलने पर बाहर से आने वाले लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगी।

नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि प्रगति विहार में ग्यारह सौ भवनों पर नंबर प्लेट चस्पा की जा चुकी है। उन्होंने तीन माह में कालोनी के सभी मकानों पर नंबर प्लेट चस्पा किए जाने का दावा किया है। मकानों को नंबर दिए जाने के लिए खोड़ा कालोनी को दस सेक्टर में विभाजित किया गया है। नोएडा की एक निजी कंपनी रेनार्ड कारपोरेशन करीब दस से अधिक टीम बनाकर नंबर प्लेट चस्पा कर रही है। मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के लिए दो सौ रुपए लिए जा रहे हैं। चार्ज न देने पर पांच सौ रुपये शुल्क और उसके बाद प्रतिदिन सौ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी