अब हर महीने कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले

जागरण संवाददाता गाजियाबाद अब इसे टीकाकरण का असर कहें या कुछ और लेकिन हकीकत यह है कि अब हर महीने कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। जून में 324 जुलाई में 65 अगस्त में 26 सितंबर में केवल 18 कोरोना संक्रमित मिले थे। अक्टूबर में अब तक 85368 लोगों की जांच करने पर सिर्फ नौ संक्रमित मिले हैं। खास यह कि अगस्त सितंबर और अक्टूबर में अधिकांश बाहरी राज्यों से यात्रा करने के बाद जिले में लौटने पर संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:24 PM (IST)
अब हर महीने कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले
अब हर महीने कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : अब इसे टीकाकरण का असर कहें या कुछ और, लेकिन हकीकत यह है कि अब हर महीने कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। जून में 324, जुलाई में 65, अगस्त में 26, सितंबर में केवल 18 कोरोना संक्रमित मिले थे। अक्टूबर में अब तक 85,368 लोगों की जांच करने पर सिर्फ नौ संक्रमित मिले हैं। खास यह कि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में अधिकांश बाहरी राज्यों से यात्रा करने के बाद जिले में लौटने पर संक्रमित मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि वायरल और डेंगू के मामले अधिक मिल रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस का असर कमजोर हो रहा है। त्योहारों पर कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना के चलते बाजारों में कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान चलेगा। बृहस्पतिवार को 4,291 लोगों की जांच पर कोई संक्रमित नहीं मिला है। एक संक्रमित ठीक हुआ है। सक्रिय केस तीन रह गए हैं। अब तक 55,668 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 55,204 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण दर 3:28 फीसद और स्वस्थ दर 99.17 फीसद है। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में 20 हजार ने लगवाया कोरोनारोधी टीका : 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने पर बृहस्पतिवार को जहां पूरे देश में जश्न मनाया गया, वहीं जिले के 193 केंद्रों पर 20 हजार से अधिक लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। कुछ केंद्रों पर भीड़ कम रही, लेकिन दूसरी डोज लगवाने वालों की कई जगह लंबी कतार भी दिखी। अब तक 21.82 लाख लोगों को वैक्सीन की 31,53,173 डोज लग चुकी हैं। इनमें से करीब 12 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली और 9,72,219 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। शुक्रवार से घर-घर जाकर टीके से वंचित लोगों को मौके पर वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना/ वैक्सीन मीटर : गाजियाबाद 24 घंटे में नए मामले -00 कुल सक्रिय मामले- 03 24 घंटे में टीकाकरण -20,444 अब तक कुल टीकाकरण- 31,53,173

chat bot
आपका साथी