वैक्सीनेशन को लेकर अब चलेगा पर्ची अभियान

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा कवच बनी वैक्सीन लगवाने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:27 PM (IST)
वैक्सीनेशन को लेकर अब चलेगा पर्ची अभियान
वैक्सीनेशन को लेकर अब चलेगा पर्ची अभियान

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा कवच बनी वैक्सीन लगवाने के लिए अब पर्ची अभियान चलेगा। वैक्सीनेशन की पर्ची के साथ आशाएं लाभार्थी के घर पर दस्तक देंगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। आशा के अलावा आंगनबाड़ी और अध्यापक भी वोटर पर्ची की तरह वैक्सीनेशन की पर्ची लेकर घर-घर पहुंचकर टीकाकरण को गति देंगे। जुलाई में टीकाकरण की गति तेज करने के लिए बीस हजार की आबादी पर क्लस्टर बनाया जाएगा। प्रत्येक क्लस्टर में एक टीकाकरण बूथ बनाया जाएगा और उस क्षेत्र में रहने वाले लाभार्थियों को बूथ पर आने के लिए पर्ची दी जाएगी। मतदाता पर्ची की तरह वैक्सीनेशन पर्ची में भी टीकाकरण बूथ और तारीख की जानकारी होगी। ग्राम प्रधान एवं पार्षदों की अगुवाई में गठित की गई मोबिलाइजेशन टीम लोगों के मन से टीके के प्रति पैदा हुई भ्रांतियों को दूर करेगी और बूथ पर लाकर टीकाकरण कराएगी। इन टीमों द्वारा घर के नजदीक विद्यालय, पंचायत घर, बारात घर और क्लब में टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि शासन स्तर से इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए टीमों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 21 जून से ट्रायल होगा और एक जुलाई से व्यापक स्तर पर टीकाकरण होगा।

-----

कुल टीकाकरण का लक्ष्य- 25 लाख

कुल टीकाकरण 8,08,464

अब तक शहरी क्षेत्र में हुआ टीकाकरण- 5,89,231

अब तक ग्रामीण क्षेत्र में हुआ टीकाकरण-1,80,756

स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण 21,345

फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकारण 17,132

chat bot
आपका साथी