अब 23 को होगी एलएलबी मामले की सुनवाई

जासं गाजियाबाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध एमएमएच एडेड महाविद्यालय में एलएलबी मामले को लेकर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई के लिए 23 नवंबर तारीख मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 09:04 PM (IST)
अब 23 को होगी एलएलबी मामले की सुनवाई
अब 23 को होगी एलएलबी मामले की सुनवाई

जासं, गाजियाबाद : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध एमएमएच एडेड महाविद्यालय में एलएलबी मामले को लेकर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई के लिए 23 नवंबर तारीख मिली है। इस साल बीसीआइ (बार काउंसिल आफ इंडिया) द्वारा मान्यता को लेकर आपत्ति की वजह से सीसीएसयू ने सत्र 2021-22 में एलएलबी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन में एमएमएच कालेज का विकल्प नहीं दिया था।

बीते सत्र में मान्यता को लेकर बीसीआइ की आपत्ति पर विवि द्वारा दाखिले निरस्त करते हुए संस्थान में एलएलबी पाठ्यक्रम को हटा दिया था, लेकिन प्रबंधन द्वारा विवि और बीसीआइ के निर्णय के खिलाफ याचिका दायर करने पर हाईकोर्ट ने छात्र हित में फैसला सुनाते हुए दाखिले बहाल करने का आदेश दिया था। इस साल फिर से एलएलबी में दाखिले के लिए कालेज में रजिस्ट्रेशन नहीं कराए गए। इस सत्र में हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए सोमवार को तीसरी तारीख लगी थी, लेकिन पिछले दो बार बीसीआइ के प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने और इस बार नंबर नहीं लगने की वजह से मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी।

बता दें कि सोमवार को पहली ओपन मेरिट पर एलएलबी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी सेल्फ फाइनेंस कालेजों की मोटी फीस भरने में असमर्थ हैं। ऐसे में वह एमएमएच में एलएलबी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने के इंतजार में है। उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस साल भी हाईकोर्ट द्वारा छात्र हित में फैसला दिया जाएगा।

वर्जन..

मामले पर इस सत्र में ही स्थायी समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है। बीसीआइ के प्रतिनिधियों से बातचीत कर जल्दी ही समस्या का हल करने का प्रयास है। हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है। मामले में सुनवाई के लिए 23 नवंबर की तारीख लगी है।

-डा.पीयूष चौहान, प्राचार्य, एमएमएच कालेज।

chat bot
आपका साथी