अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी मिलेंगी जेनरिक दवाएं

जागरण संवाददाता गाजियाबाद अब जिले में खोले गए हेल्थ और वेलनेस सेंटरों पर भी जरूरतमंदों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:33 PM (IST)
अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी मिलेंगी जेनरिक दवाएं
अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी मिलेंगी जेनरिक दवाएं

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: अब जिले में खोले गए हेल्थ और वेलनेस सेंटरों पर भी जरूरतमंदों को निश्शुल्क जेनरिक दवाएं मिलेंगी। जिले में संचालित 90 केंद्रों के लिए शासन स्तर से 6.48 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया हैं। प्रत्येक केंद्र के लिए 30 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। पहली किश्त के रूप में पूरे सूबे में 4,166 लाख का बजट आवंटित किया गया है। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर के मुताबिक जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 14 और सब सेंटरों पर कुल 76 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों का मुख्य उद्देश्य 30 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों की समय-समय पर निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच करना है। इनमें ब्लड प्रेशर, मधुमेह, टीबी और ओरल कैंसर को मुख्य रूप से शामिल किया गया है। कोरोना, मलेरिया, डेंगू के साथ अन्य जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए भी केंद्रों पर जांच एवं परामर्श जारी है। बीमारियों की जल्दी पहचान से पर्याप्त उपचार संभव है। ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) का पता शुरुआत में ही लग जाए तो जीवनशैली में बदलाव करके इसे गंभीर रूप धारण करने से रोका जा सकता है।

chat bot
आपका साथी