अब शाम को दो घंटे लगाए जाएंगे कोरोनारोधी टीके

जागरण संवाददाता गाजियाबाद श्रमिकों की सहूलियत के लिए अब रोज शाम को दो घंटे कोरोन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:52 PM (IST)
अब शाम को दो घंटे लगाए जाएंगे कोरोनारोधी टीके
अब शाम को दो घंटे लगाए जाएंगे कोरोनारोधी टीके

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: श्रमिकों की सहूलियत के लिए अब रोज शाम को दो घंटे कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति तेज करने के लिए एक नवंबर से क्लस्टर माडल-2.0 लागू होगा। इस संबंध में सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने जिले के सभी केंद्र संचालकों को निर्देश जारी कर दिए है। खास बात यह है कि पूरे प्रदेश में लागू होने वाली इस क्लस्टर योजना को सीएमओ द्वारा ही तैयार किया गया है। शहरी क्षेत्रों में कवरेज बढ़ाने के लिए फ्लेक्सी टाइमिग व्यवस्था के तहत शाम को आठ से दस बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे ताकि रोजगार की व्यस्तता के चलते टीकाकरण केंद्रों पर न पहुंच पाने वाले लोग इसका लाभ उठा सकें। राजस्व ग्रामों में वैक्सीन की पहली डोज का आकलन लेखपाल करेंगे और फिर उसी आधार पर 95 प्रतिशत या उससे अधिक, 80 से 95 प्रतिशत और 80 प्रतिशत से कम प्रथम डोज टीकाकरण वाले ग्रामों को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा। प्रथम डोज से संतृप्त होने वाले गांव के प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार दोनों डोज पूर्ण करने वाले गांव को 'कोविड सुरक्षित गांव' की संज्ञा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी