एमएलसी: युवा ही नहीं, कई बुजुर्गो ने भी पहली बार किया मतदान

जागरण संवाददाता गाजियाबाद खंड शिक्षक-स्नातक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पद के चुनाव को इस ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:59 PM (IST)
एमएलसी: युवा ही नहीं, कई बुजुर्गो ने भी पहली बार किया मतदान
एमएलसी: युवा ही नहीं, कई बुजुर्गो ने भी पहली बार किया मतदान

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : खंड शिक्षक-स्नातक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पद के चुनाव को इस बार अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उत्सव के रूप में मनाया। सरकार व प्रत्याशियों की ओर से वोटरों को जागरूक करने का असर मतदान केंद्रों पर साफ तौर पर दिखाई दिया। इस बीच कुछ ऐसे मतदाता भी मिले, जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक नजर आए। सभी के चेहरे पर पहला वोट डालने की खुशी साफ झलक रही थी। पूछने पर उनका कहना था कि मतदान को लेकर जागरूकता ही उन्हें बूथ तक ले आई। पहली बार मतदान करके अच्छा लगा। इसके साथ ही उन्होंने हमेशा इसी शिद्दत से मतदान करने की बात कही। - मुझे हमेशा यह जानने की इच्छा थी कि आखिर वोट डालने की प्रक्रिया कैसी होती है। इसलिए मैंने पहले ही प्लान बना लिया था कि पहला वोट कैसे और किसे डालना है।

- सुप्रिया, युवा मतदाता मेरी उम्र करीब 78 वर्ष है, लेकिन स्नातक विधान परिषद सदस्य के लिए मैंने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया है। मतदान का अधिकार सभी को मिलता है, ताकि जो लोग काम नहीं करते उनकी जगह बेहतर को चुना जाए।

-डीपी गुप्ता, वरिष्ठ मतदाता पहले मैं अपने पापा और मम्मी के साथ यह देखने आता थी कि वोट कैसे डाला जाता है। यह आम चुनाव की बात थी, लेकिन मैंने स्नातक एमएलसी के लिए अपना पहला वोट खुद पहली बार वोट डाला है तो अच्छा एहसास हुआ है।

- भारती मेहर, युवा मतदाता - मैं काफी दिनों से इस दिन का इंतजार कर रहा था। पिछले चुनावों के दौरान मेरी उम्र कम रह गई थी और जिस कारण वोट भी नहीं बन सका था। वोट डालकर काफी अच्छा लगा।

- अंकुर दीक्षित, युवा मतदाता मैंने पहली बार स्नातक एमएलसी पद के लिए मतदान किया है। वोट डालकर मुझे काफी खुशी मिली है। इस बार जिन मतदाताओं ने वोट नहीं किया। मैं उनसे सिर्फ इतनी गुजारिश करूंगी कि सभी लोग वोट जरूर करें।

- स्मिता त्रिपाठी, युवा मतदाता मुझे तो पहला वोट डालकर खुशी हुई है, जो लोग वोट होने के बावजूद अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करते। मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि यह देखने में बहुत छोटी सी चीज है, लेकिन हम इससे अपना भविष्य तय करने वालों को चुनते हैं।

- चंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ मतदाता

chat bot
आपका साथी