जिले के 30 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद तबादले

जागरण संवाददाता गाजियाबाद आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जिले में तीन साल पूरे कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:21 PM (IST)
जिले के 30 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद तबादले
जिले के 30 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद तबादले

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जिले में तीन साल पूरे कर चुके 30 इंस्पेक्टरों के तबादले गैर जनपद में कर दिए गए हैं। शासन के आदेश के बाद आइजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने इंस्पेक्टरों के तबादले की सूची जारी की है।

ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह, डीसीआरबी प्रभारी विष्णु कौशिक, लोनी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी लक्ष्मण वर्मा, शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी राजीव कुमार, मसूरी थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह बिसारे, अनिल कुमार शाही, पीआरओ एसएसपी देवेंद्र सिंह बिष्ट, क्राइम ब्रांच से हरिओम सिंह व प्रतिभा सिंह को मेरठ भेजा गया है।

कविनगर थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा, एसएसपी के रीडर अरविद कुमार सिंह, उमेश पंवार, राजेश चतुर्वेदी, नंदग्राम थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच से अशोक पाल सिंह, बबीता तोमर, लिक रोड थाना प्रभारी रण सिंह, अजय कुमार सिंह, सुनीता राणा, खोड़ा थाना प्रभारी मुहम्मद असलम व प्रदीप कुमार को बुलंदशहर भेजा गया है। क्राइम ब्रांच से दलीप सिंह, इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय, कौशांबी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह और सिहानी गेट थाना प्रभारी मिथलेश कुमार उपाध्याय हापुड़ भेजे गए हैं। ओमप्रकाश सिंह, मदनपाल सिंह, टीला मोड़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश आर्य और शैलेंद्र मुरारी दीक्षित को बागपत भेजा गया है। हाल में ही निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद शासन ने जिलों में तैनात उन सभी इंस्पेक्टरों, सब इंस्पेक्टरों व अधिकारियों का गैर जनपद तबादला करने के निर्देश दिए थे, जो जिले में तीन साल पूरे कर चुके हैं, या जिनके 31 मार्च 2022 को तीन साल पूरे होने वाले हैं। जिले से 30 इंस्पेक्टरों की सूची भेजी गई थी। इनमें से 11 इंस्पेक्टर वर्तमान में थाना प्रभारी के रूप में तैनात थे। इनमें उन निरीक्षकों को भी शामिल किया गया है जो पदोन्नति से पूर्व भी जिले में तैनात रह चुके हैं। इंदिरापुरम इंस्पेक्टर संजय पांडेय व कवि नगर प्रभारी संजीव शर्मा दो माह ही थानों में रुक पाए।

chat bot
आपका साथी