गंगाजल प्लांट बंद होने से नोएडा व इंदिरापुरमवासियों को नहीं मिला पानी

जागरण संवाददाता साहिबाबाद नोएडा में पेयजल पाइपलाइन की लीकेज की मरम्मत के लिए सिद्धार्थ विहार स्थित 100 क्यूसेक गंगाजल प्लांट को मंगलवार दोपहर बंद कर दिया गया। इससे इंदिरापुरम व नोएडा में के कई इलाकों में पिछले दो दिन से पेयजल किल्लत बनी है। लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:07 PM (IST)
गंगाजल प्लांट बंद होने से नोएडा व इंदिरापुरमवासियों को नहीं मिला पानी
गंगाजल प्लांट बंद होने से नोएडा व इंदिरापुरमवासियों को नहीं मिला पानी

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : नोएडा में पेयजल पाइपलाइन की लीकेज की मरम्मत के लिए सिद्धार्थ विहार स्थित 100 क्यूसेक गंगाजल प्लांट को मंगलवार दोपहर बंद कर दिया गया। इससे इंदिरापुरम व नोएडा में के कई इलाकों में पिछले दो दिन से पेयजल किल्लत बनी है। लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में वे बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं। लोग पेयजल तो खरीद ले रहे हैं, लेकिन अन्य काम के लिए पानी नहीं मिल रहा है।

जीडीए अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा के पास पेयजल पाइपलाइन में लीकेज के साथ एक वाल्व भी खराब है। इसकी मरम्मत के लिए सिद्धार्थ विहार स्थित गंगाजल प्लांट को मंगलवार दोपहर बंद कर दिया गया। लीकेज ठीक करने के लिए पाइपलाइन के पानी को खाली किया गया। इससे इंदिरापुरम व नोएडा में गंगाजल आपूर्ति मंगलवार और बुधवार को नहीं हो सकी। जो पानी पहले से टंकियों में संग्रहित था, उसी पानी की आपूर्ति की गई। पहले नहीं दी गई सूचना : इंदिरापुरम के लोगों का कहना है कि गंगाजल प्लांट बंद करने से पहले अधिकारियों के अखबार या अन्य किसी माध्यम से सूचना देनी चाहिए थी। बिना किसी सूचना के गंगाजल आपूर्ति बंद कर दी गई। इससे लोग पहले से पानी का संग्रह नहीं कर सके।

वर्जन..

पानी नहीं मिला तो बोतलबंद पानी खरीदना पड़ा। पेयजल तो खरीद लिया, लेकिन अन्य काम के लिए पानी नहीं मिला। पानी न मिलने की सूचना भी नहीं दी गई थी।

-आलोक मिश्रा, निवासी इंदिरापुरम।

मंगलवार से इलाके में लोग पानी के लिए परेशान हैं। जिन लोगों के यहां सबमर्सिबल लगा है, उनके यहां से लोग पानी ले जा रहे हैं। पानी न मिलने से हजारों लोग परेशान हैं।

-विकास पांडेय, निवासी इंदिरापुरम। नोएडा में वाल्व खराब होने व पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत के लिए नोएडा प्राधिकरण ने प्लांट को बंद करने की मांग की थी। बुधवार शाम तक काम जारी रहा। बृहस्पतिवार सुबह गंगाजल की आपूर्ति होगी।

-ब्रह्मानंद, परियोजना प्रबंधक, सिद्धार्थ विहार गंगाजल प्लांट।

chat bot
आपका साथी