नहीं हुई लापता किशोर की बरामदगी, थाने पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी मोदीनगर गांव बेगमाबाद से दो दिन पहले लापता हुए किशोर का बुधवार को भी कोइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:30 PM (IST)
नहीं हुई लापता किशोर की बरामदगी, थाने पर प्रदर्शन
नहीं हुई लापता किशोर की बरामदगी, थाने पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

गांव बेगमाबाद से दो दिन पहले लापता हुए किशोर का बुधवार को भी कोई सुराग नहीं लगा। इससे नाराज किशोर के स्वजन ग्रामीणों के साथ बुधवार सुबह मोदीनगर थाने पहुंच गए। वहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। उनके समर्थन में पूर्व विधायक सुदेश शर्मा भी थाने पहुंचे। एसएचओ से मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई। जल्द ही किशोर की बरामदगी का आश्वासन मिलने पर स्वजन शांत हुए।

दरअसल, गांव बेगमाबाद के रहने वाले अजय कुमार का 15 वर्षीय बेटा तुषार सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। वह ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन, शाम तक भी नहीं लौटा था। काफी तलाशने पर भी जब तुषार का पता नहीं चला तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन, 48 घंटे बीतने के बाद भी तुषार के बारे में कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा। स्वजन मामले में पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ बुधवार सुबह मोदीनगर थाने पहुंच गए। उनके साथ पूर्व विधायक सुदेश शर्मा भी थाने पहुंचे। एसएचओ मुनेंद्र सिंह से विधायक ने मामले की स्थिति के बारे में पूछा, जिस पर एसएचओ ने उन्हें बताया कि पुलिस टीम तुषार की तलाश में जुटी है। तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई हैं। प्रयास है कि जल्दी ही तुषार को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। इस दौरान सुदेश शर्मा ने कहा कि यदि जल्दी ही तुषार की बरामदगी नहीं हुई तो वे थाने में ही धरने पर बैठ जाएंगे। करीब आधे घंटे तक थाने में गहमागहमी चलती रही। बाद में सभी अपने घरों को चले गए। एसएचओ मुनेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्दी ही तुषार को बरामद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी