कोरोना पाजिटिव की मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा गाजियाबाद, मेरठ

फोटो नं.- 23 मोदी-2 जागरण संवाददातामोदीनगर कोरोना पाजिटिव की मौत होने पर उसके

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:49 PM (IST)
कोरोना पाजिटिव की मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा गाजियाबाद, मेरठ
कोरोना पाजिटिव की मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा गाजियाबाद, मेरठ

फोटो नं.- 23 मोदी-2 जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

कोरोना पाजिटिव की मौत होने पर उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए गाजियाबाद, मेरठ ले लाने की अब जरूरत नहीं पड़ेगी। विधायक डा. मंजू शिवाच के प्रयास से इसकी व्यवस्था हापुड़ रोड स्थित श्मशान स्थल पर कराई गई है। प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका के अधिकारियों के साथ विधायक ने बैठक कर इसकी पूरी कार्ययोजना भी तैयार कर ली है। विधायक ने श्मशान स्थल का निरीक्षण कर वहां एक कोने को कोरोना पाजिटिव शवों के अंतिम संस्कार के लिए आरक्षित भी करा दिया है। विधि पूर्वक अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया पंडितजी द्वारा कराई जाएगी। इसके लिए उनको पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएगी। नगरपालिका की जिम्मेदारी रहेगी कि वह अंतिम संस्कार के बाद वहां सैनिटाइज कराएगी। विधायक डा. मंजू शिवाच ने बताया कि कोरोना पाजिटिव शवों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को दिक्कत हो रही थी। मजबूरी में शवों को मेरठ, गाजियाबाद ले जाना पड़ रहा था। किसी अपने को खोने वाले परिवार के सामने पहले ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। दूसरा उसको अंतिम संस्कार की समस्या हो रही थी। कई बार लोग शिकायत भी करते थे। इसी समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए प्रशासन, नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त बैठक कर इसका समाधान कराया गया है। कोरोना पाजिटिव शव का अंतिम संस्कार अब श्मशान में ही सम्मानपूर्वक होगा। पीपीई किट के अलावा सुरक्षा से जुड़ी अन्य सामग्री स्वास्थ्य केंद्र से मिलेगी। यदि उसकी वहां पर उपलब्धता नहीं है तो नगरपालिका या चिन्हित मेडिकल स्टोर से उसकी उपलब्धता हर हाल में कराई जाएगी। सुबह आठ से शाम छह बजे तक अंतिम संस्कार का समय निर्धारित किया गया है। पंडित जी का नंबर भी सार्वजनिक कर दिया गया है। वे इस संबंध में उनसे बात कर पहले समय ले सकते हैं। विधायक ने साफ किया कि कोरोना महामारी से सबको साथ मिलकर लड़ना होगा। प्रयास है कि किसी को किसी प्रकार की समस्या न हो।े

chat bot
आपका साथी