4,631 की जांच पर नहीं मिला कोई संक्रमित

जागरण संवाददाता गाजियाबाद शनिवार को 4631 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर जिले मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:51 PM (IST)
4,631 की जांच पर नहीं मिला कोई संक्रमित
4,631 की जांच पर नहीं मिला कोई संक्रमित

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: शनिवार को 4,631 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है। सक्रिय केसों की संख्या बीस पर पहुंच गई है। इनमें नौ होमआइसोलेशन में हैं और 11 का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। कुल संक्रमण दर 4.13 फीसद है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक संक्रमित हुए 55,605 के सापेक्ष 55,124 स्वस्थ हो चुके हैं। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

--------

जिला एमएमजी अस्पताल में पहुंचा आक्सीजन प्लांट शनिवार को जिला एमएमजी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट पहुंच गया है। 150 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले इस प्लांट से 120 बेडों को आक्सीजन आपूर्ति हो सकेगी। रविवार को इस प्लांट को स्थापित कर दिया जाएगा। सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि सोमवार या मंगलवार को इस प्लांट को विधिवत चालू कर दिया जाएगा। एक हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता का एक और प्लांट आने वाला है। इस प्लांट को बर्न वार्ड के पास लगाया जाएगा। शनिवार को आए प्लांट को लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच खूब तनातनी हुई। एक अधिकारी इस प्लांट को बर्न वार्ड में लगवाने की बात कह रहे थे जबकि सीएमएस द्वारा पहले ही कक्ष संख्या-34 के सामने फाउंडेशन बनवा दी गई है।

-------

10,671 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका जिले के 37 सरकारी और नौ निजी केंद्रों पर शनिवार को 10,671 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। शनिवार को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण होने की वजह से कम केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका लगाया गया। वैक्सीन की कमी के चलते भी कई केंद्रों को बंद करना पड़ा। -------

कोरोना/ वैक्सीन मीटर

24 घंटे में नए मामले -00

कुल सक्रिय मामले- 20

24 घंटे में टीकाकरण - 10,671

अब तक कुल टीकाकरण- 13,61,853

chat bot
आपका साथी