एनआरएचएम घोटाले के मामले में नहीं हुआ संज्ञान

सीबीआइ की विशेष अदालत में शनिवार को एनआरएचएम घोटाले से जुड़े एक मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत में एक मामले में चार्जशीट पर संज्ञान होना था लेकिन अभियोजन की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण संज्ञान नहीं हो सका। अदालत ने केस की अगली सुनवाई के लिए सात मार्च की तारीख लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 05:57 PM (IST)
एनआरएचएम घोटाले के मामले में नहीं हुआ संज्ञान
एनआरएचएम घोटाले के मामले में नहीं हुआ संज्ञान

जासं, गाजियाबाद : सीबीआइ की विशेष अदालत में शनिवार को एनआरएचएम घोटाले से जुड़े एक मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत में एक मामले में चार्जशीट पर संज्ञान होना था, लेकिन अभियोजन की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण संज्ञान नहीं हो सका। अदालत ने केस की अगली सुनवाई के लिए सात मार्च की तारीख लगाई है। सीबीआइ के लोक अभियोजक के मुताबिक गोंडा जनपद के अस्पताल में भी वर्ष 2011 में एनआरएचएम के तहत लाखों रुपये की दवा सप्लाई की गई थी। इसमें घोटाला होने की शिकायत मिलने पर सीबीआइ ने मामले की जांच की थी। जांच में घोटाला होना पाया गया था। इसके बाद सीबीआई ने पूर्व सीएमओ एसपी पाठक समेत अन्य को आरोपित बनाते हुए रिपोर्ट दर्ज की थी।

chat bot
आपका साथी