12 दिन में एक भी बड़े शराब माफिया को नहीं पकड़ सकी पुलिस

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : 12 मार्च की रात खोड़ा में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Mar 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Mar 2018 03:00 AM (IST)
12 दिन में एक भी बड़े शराब माफिया को नहीं पकड़ सकी पुलिस
12 दिन में एक भी बड़े शराब माफिया को नहीं पकड़ सकी पुलिस

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : 12 मार्च की रात खोड़ा में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई। लेकिन 12 दिन बाद भी खोड़ा पुलिस मामले में एक भी बड़े शराब तस्कर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामले में नामजद तीन महिला समेत पांच लोगों की ही गिरफ्तारी कर पुलिस ने अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली है। पुलिस छोटे-छोटे शराब, गांजा और स्मैक बेचने वालों को ही गिरफ्तार कर रही है। चर्चा है कि राजनीतिक संरक्षण मिलने की वजह से पुलिस बड़े शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर रही है। खोड़ा में करीब 25 से अधिक बड़े शराब माफिया हैं, जिन पर राजनीतिक संरक्षण में खोड़ा में शराब बिकवाने का आरोप है। खोड़ा में जहरीली शराब पीने से अशोक, संदीप, अवनेश और र¨वद्र की मौत के बात उनके परिजनों ने फुलवा, नीलम, प्रमिला, सुधीर और सुनील के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और जहरीला पदार्थ पिलाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन पांचों ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया था कि खोड़ा के रहने वाले दिलीप राणा, ¨मटू मसाला, रणजीत मंडल व बपिल (बंटी) उन्हें शराब बेचने के लिए आपूर्ति करते थे। पुलिस इन चारों में से अभी तक किसी को नहीं गिरफ्तार कर सकी है। वहीं, खोड़ा में अन्य शराब माफिया भी सक्रिय हैं। इन शराब माफियाओं की गिरफ्तारी और कार्रवाई नहीं हुई तो खोड़ा में दोबारा नशे का कारोबार पनप जाएगा।

----- मामले में फरार सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं, खोड़ा में शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए लगातार जांच भी की जा रही है।

- धर्मेंद्र चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम :

chat bot
आपका साथी