सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा

जागरण संवाददाता गाजियाबाद नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड के 12वें मामले में सीबीआइ के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:27 PM (IST)
सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा
सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड के 12वें मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अमित वीर सिंह की अदालत ने शनिवार को सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई। उस पर 1.10 लाख का जुर्माना भी लगाया। यह मामला 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को ठिकाने लगाकर साक्ष्य नष्ट करने का था।

सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक जेपी शर्मा ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाली 20 वर्षीय एक युवती घरेलू सहायिका थी। 12 नवंबर 2006 को वह काम पर गई थी, लेकिन नहीं लौटी। स्वजन गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की। 29 दिसंबर 2006 को मोनिदर सिंह पंधेर की कोठी के पीछे स्थित नाले से लापता हुई बच्चियों व युवतियों के कंकाल बरामद हुए। कोठी से बच्चियों और युवतियों के जूते, चप्पल व कपड़े भी बरामद हुए थे जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, साक्ष्य नष्ट करने की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर मोनिदर सिंह पंधेर व सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था। कुछ दिन बाद मामला सीबीआइ को ट्रांसफर कर दिया गया। इस मामले में शुरू में पुलिस ने सिर्फ सुरेंद्र कोली को आरोपित किया था लेकिन सीबीआइ ने गवाहों के बयान के आधार पर मोनिदर सिंह पंधेर को भी आरोपित बनाया था। साक्ष्यों के अभाव में विशेष अदालत ने शुक्रवार को मोनिदर सिंह पंधेर को बरी कर दिया था।

-----------

सुरेंद्र कोली को कुल 12 मामलों में हो चुकी है फांसी की सजा

निठारी कांड में सीबीआइ ने कुल 17 मामले दर्ज किए थे। सभी मामलों में आरोप पत्र पूर्व में ही पेश किए जा चुके हैं। उपरोक्त मामले समेत सुरेंद्र कोली को कुल 12 मामलों में फांसी की सजा हो चुकी है। 13 फरवरी 2009 को पहले मामले में सुरेंद्र कोली व मोनिदर सिंह पंधेर को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद 12 मई 2010 को सुरेंद्र कोली को दूसरे मामले में फांसी की सुनाई गई। 28 सितंबर 2010 को तीसरे मामले में सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई गई। निठारी कांड के जिन 12 मामलों में अभी तक फैसला आया है, उनमें सुरेंद्र कोली को सभी मामलों में व मोनिदर सिंह पंधेर को तीन मामलों में फांसी की सजा सुनाई गई है।

chat bot
आपका साथी