इलाज के दौरान हुई नवजात की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी मुरादनगर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व जन्मे नवजात की मौत होने से नाराज उसके स्वजन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:41 PM (IST)
इलाज के दौरान हुई नवजात की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा
इलाज के दौरान हुई नवजात की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, मुरादनगर

थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व जन्मे नवजात की मौत होने से नाराज उसके स्वजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। नवजात के माता-पिता का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते उनके बच्चे की मौत हुई। हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व बच्चे के स्वजन को शांत कराया। पीड़ित पक्ष ने इस बारे में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नगर की चर्च कालोनी में दीपक कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। दीपक के अनुसार दो दिन पूर्व उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होने उसे हाईवे स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। देर रात दीपक की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। जन्म के बाद से ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो चिकित्सकों के कहने पर उन्होनें बच्चे को मोदीनगर के अस्पताल भर्ती करा दिया, जहां उसे नर्सरी में रखा गया था। बुधवार रात में बच्चे की मौत हो गई। आरोप है कि बुधवार को दीपक की पत्नी ने होश में आने पर बताया कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते उनका बच्चा नीचे गिर गया था, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ी और मौत हुई। बृहस्पतिवार सुबह दीपक के परिवार व कालोनी के लोग अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने अस्पताल के स्टाफ साथ हाथापाई भी की। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्वजनों को समझाबुझाकर शांत कराया। दीपक व उनके स्वजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी और अस्पताल के प्रबंधक विक्रांत चौधरी का कहना है कि महिला की डिलीवरी बिल्कुल नार्मल हुई थी। बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे मोदीनगर नर्सरी में भेजा गया था। जहां हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि बच्चे के स्वजन ने तहरीर दी है। दोनों पक्ष की बात सुनकर व मामले जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी