चंद लोगों की लापरवाही, लाखों हो सकते हैं संक्रमित

अवनीश मिश्र साहिबाबाद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:32 PM (IST)
चंद लोगों की लापरवाही, लाखों हो सकते हैं संक्रमित
चंद लोगों की लापरवाही, लाखों हो सकते हैं संक्रमित

अवनीश मिश्र, साहिबाबाद : कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से लगाई गईं पाबंदियों को ट्रांस हिडन के चंद लोग नहीं मान रहे हैं। बिना काम व मास्क के शहर की गलियों में घूम रहे हैं। जगह-जगह खड़े होकर धूमपान कर रहे हैं। इससे वह कोरोना के वाहक बन सकते हैं। उनकी इस लापरवाही व मनमानी का खामियाजा लाखों लोगों को भुगतना पड़ सकता है। लोगों ने इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शासन की ओर से कोरोना क‌र्फ्यू लगाया गया है। जिला प्रशासन ने दुकानों के खोलने व बंद करने का समय निर्धारित कर रखा है। इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना ठोंका जा रहा है। कोविड और महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज हो रही है। इतनी सख्ती व पाबंदियों के बावजूद चंद लोग हैं, जो कि सारी कवायदों पर पानी फेर सकते हैं। सोमवार को अभय खंड में सड़क के किनारे रखे एक तख्त पर चार लोग बैठे दिखे। उनमें से एक युवक मास्क लगाए दिखा। बाकी तीन लोग बिना मास्क के दिखे। वह तीनों लोग शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे थे। आलम यह था कि उनमें से एक व्यक्ति बीड़ी पी रहा था। उसका धुआं आसपास फैल रहा था। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव का खतरा बन रहा था। इसी तरह गौड़ ग्रीन एवेन्यू चौक के पास दो युवक हंसते हुए जाते दिखे। उनमें से एक ने मास्क नहीं पहन रखा था। दूसरे का मास्क नाक के नीचे था। दोनों बिल्कुल सट कर चल रहे थे। यह दोनों उदाहरण बानगी मात्र हैं। ऐसे अन्य तमाम लोग हैं, जो मनमानी कर रहे हैं। उनकी मनमानी अन्य लोगों पर भारी पड़ सकती है। स्थानीय निवासी दिनेश ने कोयल एंक्लेव के पास हो रहे नियमों के उल्लंघन की ट्विटर पर जिला प्रशासन और पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

---------

लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है। कोरोना क‌र्फ्यू व अन्य पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

- ज्ञानेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय, गाजियाबाद।

chat bot
आपका साथी