एनसीआरटीसी ने शुरू कराया सड़क चौड़ीकरण

जागरण संवाददातामोदीनगरएनसीआरटीसी ने मोदीनगर के आबादी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 06:19 PM (IST)
एनसीआरटीसी ने शुरू कराया सड़क चौड़ीकरण
एनसीआरटीसी ने शुरू कराया सड़क चौड़ीकरण

जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

एनसीआरटीसी ने मोदीनगर के आबादी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू करा दिया। जहां-जहां पर तीसरी लेन पहले से बनी हुई है, वहां पर सड़क किनारे एनसीआरटीसी द्वारा इंटरलाकिग टाइल्स लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइडर के मध्य लगीं स्ट्रीट लाइटों को हटाने का काम भी इन दिनों अंतिम चरण में है।

मुरादनगर में सड़क के बीच में पिलर लगाने का काम एनसीआरटीसी ने काफी समय पहले ही शुरू करा दिया था। इसके अलावा कादराबाद क्षेत्र से आगे भी जमीन पर कब्जा लेकर एनसीआरटीसी ने सेफ्टी वाल लगाकर पिलर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। मोदीनगर के आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण, जल निगम द्वारा डाली जा रही सीवरेज पाइपलाइन और कई धार्मिक स्थलों के सड़क किनारे बने होने के कारण न तो सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो पा रहा है और न ही डिवाइडर के मध्य जमीन पर कब्जा लेने की व्यवस्था हो पा रही है। इसी के चलते बृहस्पतिवार को एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने एसडीएम से सहयोग मांगा था। एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागों को बाधाओं को दूर करने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को एनसीआरटीसी ने तहसील और सरकारी अस्पताल के निकट सड़क चौड़ीकरण के लिए खोदाई का काम शुरू करा दिया। मोदी स्टील के आसपास भी सड़क के दोनों तरफ चौड़ीकरण के लिए खोदाई कर सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा मोदी मंदिर से आगे, थाने के आसपास, डाकघर, अड्डा, सीकरी खुर्द गांव के गेट के निकट, गंदे नाले के आसपास अतिक्रमण, धार्मिक स्थल होने के कारण काम शुरू होने में दो सप्ताह का समय लग जाएगा। पालिका के अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के लिए एसडीएम ने आदेश दिए हैं। चौड़ीकरण में सबसे बड़ा अवरोध जल निगम द्वारा सीवरेज पाइपलाइन डालने में की जा रही देरी है, इसलिए एसडीएम ने उनको भी निर्धारित समयातंराल में काम को हर हाल में पूरा करने के आदेश दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि शहर के आबादी क्षेत्र में जनवरी के अंत तक सड़क चौड़ीकरण पूरा होने के बाद एनसीआरटीसी को सड़क के बीच में कब्जा मिल जाएगा और उनका काम तेजी पकड़ लेगा। इस दौरान हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए भी अधिकारी बारीकी से मंथन कर रहे हैं। उम्मीद है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद दिल्ली-मेरठ हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। जिसके बाद जाम की स्थिति से भी निजात मिलने के असार हैं। उधर, डिवाइडर के मध्य लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइटों को खंभों सहित हटा दिया गया है। खंभों को अब दोनों तरफ सड़क किनारे लगाया गया है। इस बारे में एसडीएम आदित्य प्रजापति का कहना है कि एनसीआरटीसी के अधिकारियों से कहा गया है कि जहां भी काम करने की व्यवस्था बन रही है, वे अपने काम शुरू करा दें। जहां पर अवरोध आ रहा है, उसको भी जल्द दूर करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी