Muradnagar Roof Collapse Incident: योगी सरकार ने सभी आरोपितों पर NSA लगाने का किया एलान

Muradnagar Roof Collapse Incident अब तक नगर पालिका मुरादनगर की अधिशासी अधिकारी जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार अजय त्यागी समेत समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस हादसे में कुल 24 लोगों की मौत हो गई है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 10:39 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 10:39 AM (IST)
Muradnagar Roof Collapse Incident: योगी सरकार ने सभी आरोपितों पर NSA लगाने का किया एलान
निर्माण कार्यों के ठेके ई-टेंडरिंग माध्यम से दिए जाते हैं।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। मुरादनगर हादसे को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Agency) लगाने का आदेश दिया है।  इसी के साथ नुकसान की भरपाई भी आरोपितों से ही करने की बात कही गई है। बता दें कि अब तक नगर पालिका मुरादनगर की अधिशासी अधिकारी, जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार अजय त्यागी समेत समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता जा रहा है कि हादसे के मुख्य आरोपित ठेकेदार अजय त्यागी को करीब 55 लाख रुपये का ठेका उक्त भवन निर्माण का दिया गया था। अब तक करीब 35 लाख का भुगतान किया जा चुका है। अंत्यष्टि स्थल निर्माण की जांच से पहले यह भुगतान कर दिया गया है। बता दें कि  निर्माण कार्यों के ठेके ई-टेंडरिंग माध्यम से दिए जाते हैं।

वहीं, अंत्येष्टि स्थल पर 24 लोगों की मौत के मुख्य आरोपित ठेकेदार अजय त्यागी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेकेदार अजय त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि चार में तीन आरोपितों को सोमवार को ही धर दबोचा था, जबकि चौथे फरार आरोपित अजय त्यागी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई थीं। इसके साथ ही अजय त्यागी पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

अब अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा ही शहरवासियों को झेलना पड़ा। इतना ही नहीं, ठेकेदार अजय की अन्य विकास कार्यों में भी परोक्ष रूप से हिस्सेदारी है। श्मशान का लिंटर गिरने के बाद अब अजय त्यागी द्वारा कराए गए अन्य विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच कराना जरूरी हो गया है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी