गाजियाबाद के अस्पताल में पीपीई किट पहनकर पहुुंचे योगी के मंत्री, जाना मरीजों का हाल-चाल

Ghaziabad Coronavirus Alert ! पीपीई किट पहनकर कोविड एल-3 अस्पताल में निरीक्षण करने वाले उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग पहले मंत्री हैं। उन्होंने मंगलवार को अस्पताल में भर्ती 36 कोरोना वायरस संक्रमितों का हाल-चाल पूछा।

By Jp YadavEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 12:46 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 01:57 PM (IST)
गाजियाबाद के अस्पताल में पीपीई किट पहनकर पहुुंचे योगी के मंत्री, जाना मरीजों का हाल-चाल
गाजियाबाद के अस्पताल में पीपीई किट पहनकर पहुुंचे योगी के मंत्री, जाना मरीजों का हाल-चाल

गाजियाबाद [मदन पांचाल]। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने मंगलवार को कोविड एल-3 संतोष अस्पताल का निरीक्षण किया। पीपीई किट पहनकर कोविड एल-3 अस्पताल में निरीक्षण करने वाले वह पहले मंत्री हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती 36 संक्रमितों का हाल पूछा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के नोडल डॉ. मिथलेश कुमार सिंह को निर्देश दिए है कि रोज मरीजों की उनके स्वजनों से वीडियो कालिंग के जरिए बातचीत कराई जाये। किसी स्वजन को यदि संक्रमित से मिलना है तो उसे पीपीई किट पहनाकर मरीज से जरूर मिलवाया जाये।

दरअसल संतोष अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने की अनेक शिकायतें आ रही हैं। कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमितों की मौत इसी अस्पताल में हुई है। इसी को ध्यान में रखकर राज्यमंत्री द्वारा यह निरीक्षण किया गया है।

पीपीई किट पर नेम प्लेट

राज्यमंत्री ने पीपीई किट पर नेम प्लेट भी लगवाई। इससे मरीजों को आसानी से पता चल गया कि राज्यमंत्री अतुल गर्ग उनका हाल पूछने आए है। स्वास्थ्य विभाग के कई अफसरों के अलावा संतोष अस्पताल के प्रबंधक भी मौजूद रहे। कुछ मरीजों ने चिकित्सकोें के न आने एवं स्टाफ द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत की है।

गौरतलब है कि अप्रैल और मई में रोज एक हजार एवं इससे अधिक मिलने वाले कोरोना के नए केसों की संख्या अब कम होने लगी है। तीन दिन से दो सौ से नीचे ही केस आ रहे हैं। सोमवार को केवल 179 कोरोना के नए केस मिले हैं। इसी के साथ विगत 24 घंटे में 254 लोगों ने कोरोना को हराया है। जिले में कुल सक्रिय केसों की संख्या 2,068 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 53,488 पर पहुंच गई है। सोमवार को सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 420 पर पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी