गाजियाबाद में चौकी से गायब हो गई चोरी की तहरीर, पीड़ित पुलिस का चक्कर लगाने पर मजबूर

Ghaziabad Crime News न्याय खंड-एक स्थित मैन पावर के कार्यालय में दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इंदिरापुरम थाना की अभय खंड पुलिस चौकी से पीड़ित की तहरीर ही गायब हो गई है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:09 PM (IST)
गाजियाबाद में चौकी से गायब हो गई चोरी की तहरीर, पीड़ित पुलिस का चक्कर लगाने पर मजबूर
गाजियाबाद में चौकी से गायब हो गई चोरी की तहरीर

गाजियाबाद [अवनीश मिश्र]। न्याय खंड-एक स्थित मैन पावर के कार्यालय में दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इंदिरापुरम थाना की अभय खंड पुलिस चौकी से पीड़ित की तहरीर ही गायब हो गई है। पुलिस नौ दिन से पीड़ित को थाना और चौकी का चक्कर कटवा रही है। मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की है। शनिवार को पीड़ित से नई तहरीर ली है।

न्याय खंड-एक में नरेश ठाकुर का मैन पावर का कार्यालय है। 18 नवंबर की सुबह करीब साढ़े बजे वह कार्यालय बंद करके घर गए। करीब आधे घंटे बाद उन्हें पता चला कि चोरों ने उनके कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी की है। वह आनन-फानन कार्यालय पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो उनके दोस्त सुदेश कुमार का लैपटाप, सोने की अंगूठी, 12 हजार रुपये और जरूरी कागजात गायब थे। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में काल करके इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवरण नोट किया और उन्हें अभय खंड पुलिस चौकी भेज दिया। उन्होंने चौकी पर जाकर चौकी प्रभारी को तहरीर दी।

नई तहरीर लिखवाई

नरेश ठाकुर की चार दिन तक रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई तो वह अभय खंड पुलिस चौकी प्रभारी से मिले। उन्होंने उन्हें इंदिरापुरम थाने भेज दिया। बावजूद इसके रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई। शनिवार को उन्होंने फिर से चौकी प्रभारी से बात की। उन्होंने उन्हें थाने पर बुलाया। थाने पर वह नहीं मिले। फोन पर कहा कि वह न्यायालय चले गए हैं। थाना प्रभारी से मिल लें। नरेश ठाकुर थाना प्रभारी से मिले और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। तब पता चला कि उनकी तहरीर ही खो गई है। थाना प्रभारी ने उनसे नई तहरीर लिखवाई। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

पुराना है खेल

चोरी के मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज करने का यह नया मामला नहीं है। इंदिरापुरम पुलिस ने पहले भी कई चोरियों में रिपोर्ट नहीं दर्ज की। इसका नतीजा यह हुआ कि उनका राजफाश नहीं हो सका। नरेश के मामले में भी वही स्थिति बनने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी