गाजियाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत, स्कूटी से डेढ़ लाख रुपये बरामद

गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 10:22 PM (IST)
गाजियाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत, स्कूटी से डेढ़ लाख रुपये बरामद
गाजियाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत, स्कूटी से डेढ़ लाख रुपये बरामद

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र में शनिवार शाम संदिग्ध हालात में ट्रेन की चपेट में आने से एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। घटनास्थल के पास ही उनकी स्कूटी खड़ी थी, जिसमें एक लाख रुपये रखे मिले। इसके अलावा करीब 50 हजार रुपये उनकी जेब में भी मिले। स्वजनों ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने लगे थे। आत्महत्या के भी कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि देर रात तक स्वजनों ने कुछ भी लिखकर नहीं दिया था।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि मृतक की पहचान सोहनलाल शर्मा(61) के रूप में हुई है। वह नूरनगर सिहानी के रहने वाले थे। परिवार में बेटे तुषार ने हाल में आइटीआइ की है, जबकि पत्नी सरिता की तीन साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक शाम साढ़े चार बजे सूचना मिली थी कि एएलटी आरओबी के नीचे किसी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। हालांकि शव पर चोट के ज्यादा निशान नहीं हैं। सिर्फ सिर में ही चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोहनलाल स्कूटी खड़ी कर ट्रैक की ओर गए थे। अचानक ट्रेन आ गई, जिससे हादसा हुआ। स्वजनों ने अभी कुछ भी कहने से इन्कार किया है। पुलिस की मानें तो अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह सुसाइड करने आए थे या ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। स्वजन तहरीर देते हैं जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी