Kisan Andolan: किसानों के खिलाफ गाजीपुर बार्डर पर लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टर

Kisan Andolan दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर पर जहां एक ओर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेड हटाये गए वहीं दूसरी ओर शनिवार सुबह बेरिकेड के पास हाईवे के डिवाइडर पर हिंदू सेना द्वारा कुछ पोस्टर चस्पा किए गए हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 01:31 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 01:31 PM (IST)
Kisan Andolan: किसानों के खिलाफ गाजीपुर बार्डर पर लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टर
Kisan Andolan: किसानों के खिलाफ गाजीपुर बार्डर पर लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टर

नई दिल्ली/गाजियाबाद [सौरभ पांडेय]। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर पर जारी किसान के धरना प्रदर्शन के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हंगामा हो सकता है। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक,  गाजियाबाद स्थित दिल्ली-यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर किसानों के आंदोलन का मामले में नया मोड़ आ गया है। जहां एक ओर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेड हटाये गए, वहीं दूसरी ओर शनिवार सुबह बेरिकेड के पास हाईवे के डिवाइडर पर हिंदू सेना द्वारा कुछ पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इनमें लिखा था -'दुष्कर्मी किसान, हत्यारे किसान आंदोलन बन्द करो' हालांकि जैसे ही इन पोस्टर की भनक पुलिस को लगी पुलिस ने यह पोस्टर वहां से हटा दिए।

जागरण संवाददाता द्वारा बनाए गए वीडीयो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह इन पोस्टरों में लिखा है - दुष्कर्मी किसान आंदोलन बंद करो', आतंकवादी किसान आंदोलन बंद करो', 'हत्यारे किसान आंदोलन बंद करो', 'दंगाई किसान आंदोलन बंद करो'। वहीं, समय रहते पुलिस ने यह पोस्टर वहां से हटा दिए हैं। बावजूद इसके इंटरनेट मीडिया पर इस बाबत वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गई हैं। य़हां पर लगे पोस्टर में सुरजीत यादव नामक व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है।

chat bot
आपका साथी