Moradnagar Incident: दिल्ली-मेरठ हाईवे पर छह घंटे बंद रही वाहनों की आवाजाही
मुरादनगर में श्मशान घाट पर हुए हादसे के बाद दिल्ली-मेरठ हाईवे पर घटनास्थल के आसपास भारी जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को निकलवाकर जाम खुलवाया और हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। 6 घंटे तक यह रूट डायवर्जन लागू रहा और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया।
जासं, गाजियाबाद। मुरादनगर में श्मशान घाट पर हुए हादसे के बाद दिल्ली-मेरठ हाईवे पर घटनास्थल के आसपास भारी जाम लग गया। यातायात पुलिस ने वाहनों को निकलवाकर जाम खुलवाया और हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। छह घंटे तक यह रूट डायवर्जन लागू रहा और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया।
एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस के समय से पहुुंचने और वहां से निकलकर तुरंत अस्पताल पहुंचने के लिए रूट डायवर्जन किया गया था। इसके अलावा बड़ी संख्या में मदद के लिए व पुलिस प्रशासन के वाहन भी मौके पर पहुंच रहे थे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मेरठ से आने वाले सभी वाहन (दुपहिया छोड़कर) मोदीनगर में राज चौपला से भोजपुर व पिलखुवा की ओर से भेजे गए।
इसी तरह गाजियाबाद में मेरठ तिराहा से सभी बड़े वाहनों को जीटी रोड गंतव्य की ओर भेजा गया। हादसा सवा 11 बजे हुआ। साढ़े 11 बजे रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया था। यह डायवर्जन साढ़े पांच बजे तक लागू रहा। इसके बाद दोनों ओर से मार्ग खोल दिया गया। शाम को यातायात सुचारू हो गया। इसके अलावा एंबुलेंस को जाम से निकलवाने के लिए अलग-अलग प्वाइंट पर भी पुलिसकर्मियों को लगाया गया था।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो