वैशाली में मिला खोड़ा से लापता दर्जी का शव, बहन ने तीन युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

खोड़ा से लापता दर्जी का शव तीन दिन बाद रविवार को वैशाली सेक्टर-पांच में हिंडन नहर के किनारे झाड़ियों में मिला। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के स्वजन ने पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 12:34 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 12:34 PM (IST)
वैशाली में मिला खोड़ा से लापता दर्जी का शव, बहन ने तीन युवकों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के स्वजन ने पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। खोड़ा से लापता दर्जी का शव तीन दिन बाद रविवार को वैशाली सेक्टर-पांच में हिंडन नहर के किनारे झाड़ियों में मिला। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के स्वजन ने पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित नवनीत विहार में 30 वर्षीय राजू पत्नी व पांच बच्चों के साथ रहते थे। वह नोएडा सेक्टर-63 स्थित एक फैक्ट्री में कपड़ों की सिलाई करते थे। 24 नवंबर की रात करीब आठ बजे मामूली कहासुनी होने पर वह घर से चले गए। स्वजन ने काफी खोजबीन की लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। 26 नवंबर को स्वजन ने खोड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार सुबह करीब 11 बजे कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित वैशाली सेक्टर-पांच हिंडन नहर के किनारे झाड़ियों में उनका शव मिला। शाम को सूचना पर पहुंचे स्वजन ने उनकी शिनाख्त की।


हत्या का आरोप

राजू की बहन पूनम ने बताया कि 24 नवंबर की दोपहर में पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों से उनकी लड़ाई हुई थी। उन्होंने उन्हीं युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

-------

हाथ में लिखवा रखा था पत्नी का नाम : राजू ने अपने दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में पत्नी का नाम सीमा लिखवा रखा था। इससे पुलिस को शिनाख्त कराने में आसानी हुई। वहीं, राजू की चार बेटियां और एक बेटा है। उसकी मौत से स्वजन का रो-रोकर बुराहाल है।

---------

चेहरे पर चोट के निशान

राजू के चेहरे पर चोट के निशान थे। नाक का कुछ हिस्सा कटा था। चेहरे के बायीं ओर काफी खून बहा था। पुलिस मान रही है कि शव दो-तीन पुराना था। जानवर के काटने से चेहरे पर जख्म हुआ है। खोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों की जानकारी होगी।

chat bot
आपका साथी