अब मास्टर्स स्टेट का रिकार्ड तोड़ने की तैयारी, मैराथन प्रतियोगिताओं में कई खिताब जीत चुके हैं सत्या

Marathon Runner Satya Yadav News मैराथन धावक सत्या यादव सोमवार से शुक्रवार तक रोज सुबह आठ से 10 किलोमीटर दौड़ते हैं जबकि शनिवार को आराम करने के बाद रविवार को 20 से 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी करते हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 03:41 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 03:41 PM (IST)
अब मास्टर्स स्टेट का रिकार्ड तोड़ने की तैयारी, मैराथन प्रतियोगिताओं में कई खिताब जीत चुके हैं सत्या
मैराथन धावक सत्या मास्टर्स स्टेट का रिकार्ड तोड़ने की तैयारी में जुटे

गाजियाबाद [शाहनवाज अली]। मैराथन धावक सत्या यादव पिछले कई माह से आगामी वर्ष दुबई और स्वीजरलैंड में आयोजित होने वाली आयरनमैन मैराथन की तैयारी में जुटे हैं। फिलहाल उन्होंने अपना ध्यान इस वर्ष 35 वर्ष पूर्ण होने पर मास्टर्स स्टेट मैराथन की ओर लगा दिया है। उनका लक्ष्य स्टेट मैराथन में 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ 40 मिनट के रिकार्ड को तोड़ने का है। बता दें कि वह इससे पहले कई मैराथन प्रतियोगिताओं में पदक व टफमैन का खिताब जीत चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयरनमैन दुबई और स्विट्जरलैंड में 42 किलोमीटर मैराथन की तैयारी में जुटे गाजियाबाद के सत्या यादव के नाम मैराथन के कई खिताब हैं।

सत्या बताते हैं कि तीसरी लहर आने की तमाम चर्चाएं हैं और बड़े-बड़े चिकित्सक इसका दावा कर रहे हैं। अभ्यास पर फर्क पड़ा है, लेकिन वह पूरी शिद्दत के साथ तैयारी में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। उनका इरादा अंतरराष्ट्रीय आयरनमैन मैराथन के अलावा स्टेट मास्टर्स मैराथन में भाग लेकर मौजूदा रिकार्ड को तोड़ने का है। अभी वह 10 किलोमीटर की दूरी 42 से 43 मिनट में तय कर रहे हैं, जबकि स्टेट मास्टर्स मैराथन का रिकार्ड 40 मिनट का है। इसी काे लक्ष्य मानकर वह तैयारी में भी जुटे हैं।

सप्ताह में चार दिन 10 और रविवार को दौड़ते हैं 21 किलोमीटर

मैराथन धावक सत्या यादव सोमवार से शुक्रवार तक रोज सुबह आठ से 10 किलोमीटर दौड़ते हैं, जबकि शनिवार को आराम करने के बाद रविवार को 20 से 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी करते हैं। बताते हैं कि 10 किलोमीटर की दौड़ 13 किमी. प्रति घंटा और 21 किमी. की दौड़ 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूरी करते हैं।

सत्या का मैराथन सफर

प्रथम स्थान गाजियाबाद 5 किमी. स्पोर्ट्स फिट प्रथम स्थान गोवा रेत पर 30 किमी. टफमैन 2017 प्रथम स्थान जैसलमेर 30 किमी. सक्सेन 2017 तृतीय स्थान गुरुग्राम 10 किमी. स्टारी नाइट 2017 तृतीय स्थान नोएडा 21 किमी. हाफ मैराथन 2017 तृतीय स्थान नोएडा 21 किमी. रन फॉर नेशन 2017 सातवां स्थान नोएडा 52 किमी. ग्रांड मैराथन 2018 तृतीय स्थान गुरुग्राम 10 किमी. स्टारी नाइट 2018

chat bot
आपका साथी