गाजियाबाद के खोड़ा में मासूम बेटी की हत्या कर शव लेकर नोएडा पहुंचा आरोपित, गिरफ्तार

Ghaziabad crime news खोड़ा में एक व्यक्ति ने की चार वर्ष की बच्ची की हत्या कर शव लेकर घूमते हुए नोएडा तक पहुंचा। पुलिस को देखकर रूका। घटना की जानकारी होने पर नोएडा पुलिस ने खोड़ा पुलिस को दी सूचना।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:00 PM (IST)
गाजियाबाद के खोड़ा में मासूम बेटी की हत्या कर शव लेकर नोएडा पहुंचा आरोपित, गिरफ्तार
वासुदेव मूल रूप से बगराजपुर कूरेभार जिला सुल्तानपुर का रहने वाला है।

साहिबाबाद (गाजियाबाद), जागरण संवाददाता। खोड़ा थाना क्षेत्र के नेहरू गार्डन में किराए के मकान में रहने वाले चालक वासुदेव गुप्ता ने बृहस्पतिवार को अपनी चार साल की मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को लेकर नोएडा पहुंच गया। उसके छोटे भाई रवि ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। तब तक वह नोएडा के 11-22 चौराहा पर पहुंच गया था। नोएडा पुलिस ने उसे खोड़ा पुलिस को सौंप दिया है। खोड़ा थाना प्रभारी असलम ने बताया है कि आरोपित की पत्नी स्पा सेंटर में काम करती थी। वह करीब 20 दिन पहले तीन साल के छोटे बेटे को लेकर कहीं चली गई है। चार साल की बेट आदिति उसके पास थी।

बृहस्पतिवार दोपहर में वह छोटे भाई को याद कर रो रही थी। वासुदेव उसे चुप करा रहा था। वह नहीं मान रही थी। गुस्से में आकर वासुदेव ने उसका गला दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। वासुदेव मूल रूप से बगराजपुर कूरेभार जिला सुल्तानपुर का रहने वाला है।

झगड़े की खुन्नस निकालने को कराई थी एफआईआर

वहीं, विजयनगर थानाक्षेत्र स्थित क्रासिंग रिपब्लिक में बाइक चोरी की एफआईआर पुराने झगड़े की खुन्नस निकालने के लिए कराई गई थी। यह तथ्य पुलिस जांच के बाद सामने आया है। पीडि़त व आरोपित दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। एसएचओ महावीर सिंह चौहान ने बताया कि हापुड़ के सलाई गांव का रहने वाला रहीस, जो क्रासिंग रिपब्लिक के पास स्थित ओम विहार में दुकान चलाता है उसने मंगलवार को बाइक चोरी होने की सूचना दी थी। आरोपित ने सलाई गांव के ही रहने वाले शहादत व मुनीम पर शक जताया था। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की गई तो सामने आया।

दोनों युवकों से रहीस व उसके भाई का करीब 20 दिन पूर्व झगड़ा हुआ था। उस वक्त गांव के लोगों ने समझौता करा दी थी जिसके बाद दोनों पक्षों में बातचीत सामान्य हो गई थी लेकिन रहीस व उसका भाई मन में उनसे खुन्नस मानते थे। मंगलवार को शहादत व मुनीम गाजियाबाद आए थे। शाम के वक्त वह रहीस की दुकान पर उससे मिलने पहुंचे। तीनों ने ओम विहार स्थित शराब के ठेके के पास कैंटीन में बैठकर शराब पी। इसके बाद रहीस ने दोनों को अपनी बाइक गांव ले जाने के लिए दी और बाद में चोरी का आरोप इन दोनों पर लगा दिया।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी