श्री साई वेंचर चैरेटिबल ट्रस्ट की पहल, लॉकडाउन के दौरान कोई नहीं रहे भूखा; हर दिन गरीबों में बांटा जा रहा खाना

लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए राहत बनकर श्री साई वेंचर चैरेटिबल ट्रस्‍ट सामने आया है। मंजू जैन ने बताया कि हम गरीबों को खाना खिला रहे हैं ताकि लॉकडाउन के दौरान किसी भूखा नहीं रहे।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 08:15 PM (IST)
श्री साई वेंचर चैरेटिबल ट्रस्ट की पहल, लॉकडाउन के दौरान कोई नहीं रहे भूखा; हर दिन गरीबों में बांटा जा रहा खाना
श्री साई वेंचर चैरेटिबल ट्रस्ट की पहल, लॉकडाउन के दौरान कोई नहीं रहे भूखा; हर दिन गरीबों में बांटा जा रहा खाना

साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस से पूरा देश परेशान है। ऐसे मौके पर देश में लॉकडाउन किया गया है। इस मौके पर कई लोग गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में श्री साई वेंचर चैरेटिबल ट्रस्‍ट, धौलागिरी कौशाम्‍बी गाजियाबाद की श्रीमती मंजू जैन अपने सहयोगियों के साथ आसपास की बस्‍तियों में रहने वाले गरीबों और जरूरतमंदों को राशन बांट रही हैं। इसके साथ ही सभी जरूरी चीजें उपलब्‍ध करवा रही हैं, जो उनकी दैनिक आवश्‍यकता की है।

मंजू की कोशिश है कि सोसाइटी के आसपास कोई भी गरीब बिना खाना खाए न रहें। कौशाम्‍बी के तमाम अपार्टमेंट की महिला सगठनों की सदस्‍य भी बडी संख्‍या में गरीबों की मदद में जुटी हुई हैं। सुबह और रात खाने के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं और उसे जरूरतमंदों में वितरित किया जा रहा है। कौशाम्‍बी बस अड्डे पर जब भारी भीड़ हो गई थी तब भी इन लोगों ने रात-दिन मदद करने का काम किया था। इसके लिए काफी लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से भी बांटा गया फल

इधर, इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से सोमवार को इंदिरापुरम थाने के पीछे बसी झुग्गियों में गरीब व असहायों में राहत सामग्री वितरित की गई। यहां रहने वालों को केले, सेब, बिस्कुट व अन्य कच्चा राशन दिया गया। राशन और फल मिलने से वहां कई लोगों के चेहरे खिल गए। लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान इस तरह का प्रयास काफी सराहनीय है। वहीं इस मौके पर गुरुद्वारे की ओर से गुरूप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, जागेश्वर सिंह, हरप्रीत सिंह, इंदर खुराना व रमन कपूर मौजूद थे। इन लोगों ने बताया कि हम आगे भी इस तरह के काम करते रहेंगे ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो। यह मानवता की सेवा के लिए उठाया गया कदम है। 

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी