आम्रपाली विलेज सोसायटी में कुत्ते का आतंक, कई बच्चों को बना चुका है शिकार

आम्रपाली विलेज सोसायटी में प्रवीण कुमार परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके 12 वर्षीय बेटे प्रज्ञान देव अपनी दादी उर्मिला सिंह के साथ सोसायटी परिसर में फ्लैट की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक कुत्ते ने अचानक पीछे से काट लिया।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 10:11 PM (IST)
आम्रपाली विलेज सोसायटी में कुत्ते का आतंक, कई बच्चों को बना चुका है शिकार
इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज सोसायटी में कुत्तों का दहशत

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज सोसायटी में बुधवार दोपहर एक कुत्ते ने बच्चे को काट लिया। बच्चा अपनी दादी के साथ अपने फ्लैट की ओर जा रहा था। इस घटना के बाद से सोसायटी के अन्य बच्चे घर से बाहर खेलने के लिए नहीं निकल रहे हैं। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने नगर निगम व पीपल फार एनिमल (पीएफए) संस्था के पदाधिकारियों से शिकायत की है। इस तरह के कई मामले पहले भी आए हैं। हाल में ही इसी सोसायटी की एक ही बच्ची को कुत्ते ने दो-दो बार काट लिया। प्रशासन को इसपर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी होगी।  

 सोसायटी में रहते हैं एक हजार परिवार

आम्रपाली विलेज सोसायटी में प्रवीण कुमार परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उनका 12 वर्षीय बेटा प्रज्ञान देव अपनी दादी उर्मिला सिंह के साथ सोसायटी परिसर में अपने ब्लॉक की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक कुत्ते ने अचानक प्रज्ञान देव के बाएं पैर में घुटने के ऊपर पीछे से काट लिया। आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े तो कुत्ता वहां से भाग गया। प्रवीण कुमार ने इस घटना की शिकायत आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दीपक कुमार से की। इसके साथ ही घटना को लेकर प्रज्ञान देव के परिजनों ने ट्वीट कर पूरे मामले की शिकायत की है। ट्वीट में PFA, गाजियाबाद नगर निगम व प्रशासन को टैग भी किया गया है लेकिन अब तक उनकी ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि कुत्तों की समस्या से सोसायटी में रहने वाले एक हजार परिवारों के बीच दहशत है।

सोसायटी के अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा-

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दीपक का कहना है कि सोसायटी के दो कुत्ते लोगों को काट रहे हैं। जल्द ही दोनों कुत्तों को सोसायटी से हटाने की मांग की जाएगी। वहीं, नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए पीएफए को टेंडर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी