प्रदर्शनकारियों का भीड़ बढ़ाने का एलान, एडीजी ने की बैठक

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल और पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने शाम को कौशांबी थाने में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं स्थानीय निवासियों ने 28 नवंबर को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रास्ता खोलो आंदोलन करने का एलान किया है।

By Avinish MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 09:09 PM (IST)
प्रदर्शनकारियों का भीड़ बढ़ाने का एलान, एडीजी ने की बैठक
प्रदर्शनकारियों का भीड़ बढ़ाने का एलान, एडीजी ने की बैठक

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : कृषि कानून विरोधी प्रदर्शन के एक साल पूरा होने पर 26 नवंबर यानी शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने यूपी गेट पर भीड़ बढ़ाने का एलान किया है। इसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल और पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने शाम को कौशांबी थाने में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं, स्थानीय निवासियों ने 28 नवंबर को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रास्ता खोलो आंदोलन करने का एलान किया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 26 नवंबर को यूपी गेट पर प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ाने की बात की है। उन्होंने कहा है कि हर जिले से 10 ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शनकारी यहां पहुंचेंगे। इस दिन आने वाले प्रदर्शनकारी 29 नवंबर तक ठहरेंगे। वहीं, बृहस्पतिवार को दिनभर यूपी गेट पर सन्नाटा रहा। शाम को कुछ प्रदर्शनकारी पहुंचे। 

chat bot
आपका साथी