हवालात में मनेगी हुड़दंगियों की होली

होली के मद्देनजर रविवार को पुलिस सतर्क रही। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस तैनात रही। होलिका दहन स्थलों पर पुलिस की नजर रही। शराब के ठेकों के आसपास पुलिस सक्रिय रही। क्षेत्र में कहीं से अप्रिय समाचार की सूचना नहीं मिली।

By Avinish MishraEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 09:41 PM (IST)
हवालात में मनेगी हुड़दंगियों की होली
पुलिस ने कहा है कि होली के मौके पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : होली के मद्देनजर रविवार को पुलिस सतर्क रही। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस तैनात रही। होलिका दहन स्थलों पर पुलिस की नजर रही। शराब के ठेकों के आसपास पुलिस सक्रिय रही। क्षेत्र में कहीं से अप्रिय समाचार की सूचना नहीं मिली। पुलिस ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि होली के मौके पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शब-ए-बरात को लेकर भी पुलिस सतर्क रही। होली पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए हर थानों में एक-एक क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई है। पुलिस के आलाधिकारी स्वयं क्षेत्र में गतिशील हैं। बाजार, माल, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस तैनात है। संदिग्धों की जांच की जा रही है। ------ हुड़दंगियों पर विशेष नजर : होली के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है। ऐसा करने वालों को गिरफ्तार कर हवालात भेजा जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को पुलिस लगातार गतिशील रहेगी। ------ पीएसी तैनात : खोड़ा और साहिबाबाद में पीएसी तैनात की गई है। यहां पर आलाधिकारियों की नजर है। रविवार को पुलिस ने क्षेत्र में पैदल मार्च किया है। लोगों से शांति पूर्वक होली मनाने की अपील की है। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने का संदेश दिया है। --------- दमकलकर्मी रहे मुस्तैद : आग की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग तैयार है। आठ स्थानों पर दमकलकर्मी गाड़ियों के साथ मुस्तैद हैं। अग्निशमन केंद्रों के कर्मियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। -------- होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। जांच-पड़ताल की जा रही है। हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - ज्ञानेंद्र ¨सह, पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय, गाजियाबाद।

chat bot
आपका साथी