मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देंगे कैलास मानसरोवर भवन समेत 30 परियोजनाओं की सौगात

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को शहर में रहेंगे। इस दौरान वह कैलास मानसरोवर भवन का लोकार्पण करेंगे साथ ही विकास संबंधी 30 परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 07:05 AM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देंगे कैलास मानसरोवर भवन समेत 30 परियोजनाओं की सौगात
ग़ाज़ियाबाद स्थित इंदिरापुरम के शक्ति खंड 4 में बना कैलास मानसरोवर।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को शहर में रहेंगे। इस दौरान वह कैलास मानसरोवर भवन का लोकार्पण करेंगे साथ ही विकास संबंधी 30 परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शाम को पांच बजकर दस मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से सीआइएसएफ ग्राउंड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से होते हुए कैलास मानसरोवर भवन आएंगे। शाम साढ़े पांच बजे कैलास मानसरोवर भवन का लोकार्पण और विकास संबंधी कई योजनाओं का शिलान्यास, शिलापट्टों का सामूहिक अनावरण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री कैलास मानसरोवर का निरीक्षण करेंगे। शाम को पौने छह बजे कैलास मानसरोवर भवन के पास ही आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जहां बने मंच से पर्यटन, धर्मार्थ एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उदबोधन करेंगे। शाम साढ़े छह बजे वापस सीआइएसएफ गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। वह रात्रि विश्राम कर रविवार सुबह मेरठ के लिए प्रस्थान करेंगे, रविवार दोपहर को मेरठ से वापस सीआइएसएफ आएंगे और लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

6234 लाख रुपये में इंदिरापुरम में बने कैलास मानसरोवर भवन

227.61 लाख रुपये में नगर पालिका परिषद मोदीनगर में शहरी बेघरों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल

120 लाख रुपये में मोदीनगर के खिदौड़ा गांव में बनाए गए वृहद गौ संरक्षण केंद्र

2051.05 लाख रुपये में डासना में बनाए गए क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान का कार्यालय

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के अंतर्गत 124.43 लाख रुपये में बनाए गए सामुदायिक केंद्र

28.29 लाख रुपये में मुरादनगर के कुम्हैड़ा गांव में नवीन राजकीय नलकूप की स्थापना

28.29 लाख रुपये में मोदीनगर के डिडौली गांव में नवीन राजकीय नलकूप की स्थापना

14500 लाख रुपये में पारेषण उपकेंद्र मधुबन-बापूधाम का निर्माण

170.51 लाख रुपये में डासना देहात पुनर्गठन पेयजल योजना धर्मवीर कालोनी

137.36 लाख रुपये में डासना देहात पुनर्गठन पेयजल योजना उस्मान गढ़ी

580.81 लाख रुपये में तैयार डासना देहात पेयजल योजना पार्ट-2

183.60 लाख रुपये  में तैयार नहाली पेयजल योजना

46.03 लाख रुपये में अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत डूंडाहेड़ा ट्रंक सीवर का जीर्णोद्धार

29.09 लाख रुपये में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मोदीनगर में कूड़ा निस्तारण के लिए बना प्लांट

31.53 लाख रुपये में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुगमाबाद बुदाना में बना प्लांट

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

लोनी के मीरपुर ङ्क्षहदू गांव में 120 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले वृहद गौ संरक्षण केंद्र

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के अंतर्गत डासना में 529.38 लाख रुपये में बनाए जाने वाले हाल

वीवी पैट मशीन के भंडारण के लिए 282.24 लाख रुपये में बनाए जाने वाले वेयरहाउस

नगर पालिका परिषद लोनी में 109.72 लाख रुपये में बनाए जाने वाले वेंडिंग जोन

5700.84 लाख रुपये में बन रहे पारेषण उपकेंद्र मोरटा

7231.21 लाख रुपये में मधुबन-बापूधाम योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले आरओबी

11319 लाख रुपये में बनाए जाने वाले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का कार्यालय

6067.98 लाख रुपये में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रताप विहार और नूरनगर में बनाए जाने वाले भवन

3596.12 लाख रुपये में अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत मोदीनगर में सीवरेज योजना का प्रस्तावित कार्य 

137.50 लाख रुपये में डासना देहात इंद्रगढ़ी में अंसल गार्डन एंक्लेव से रेलवे लाइन तालाब तक आरसीसी नाले का निर्माण कार्य 

159.06 लाख रुपये में डासना देहात इंद्रगढी में सिकंदर की दुकान से रेलवे लाइन तक नाले का निर्माण कार्य

162.50 लाख रुपये में डासना देहात इंद्रगढ़ी में रेलवे लाइन से मयूर विहार तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी