व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं 22 मार्च से होंगी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक व परास्नातक व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 मार्च से होंगी। विवि द्वारा बीबीए बीसीए बीजेएमसी एमजेएमसी एमएससी सहित विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम का परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 04:45 PM (IST)
व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं 22 मार्च से होंगी
परीक्षाएं 12 अप्रैल तक तीन से छह बजे तक होंगी।

नई गाजियाबाद, दीपा शर्मा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक व परास्नातक व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 मार्च से होंगी। विवि द्वारा बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी, एमजेएमसी, एमएससी सहित विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम का परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड

विवि द्वारा स्नातक और परास्नातक व्यवसायिक पाठ्यक्रम का परीक्षा कार्यक्रम www.ccsuniversity.ac.in वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षाएं 12 अप्रैल तक तीन से छह बजे तक होंगी। स्नातक व परास्नातक पारंपरिक पाठ्यक्रम एमए, एमएससी और एमकॉम सहित अन्य पाठ्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर के पेपर 18 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। विश्वविद्यालय में वर्तमान में जारी सेमेस्टर परीक्षाओं वाले केंद्रों पर ही प्रथम सेमेस्टर के पेपर होंगे।

15 तक एमबीबीएस और 17 मार्च तक भरे जाएंगे एलएलबी के परीक्षा फार्म

वहीं, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालयों में एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेसनल, फाइनल प्रोफेसनल पार्ट-एक की मुख्य एवं संलग्न कोर्स की परीक्षा फार्म 15 मार्च तक भरे जाएंगे। वहीं एलएलबी और एलएलएम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 17 मार्च तक भरे जाएंगे। एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को 16 मार्च तक कालेजों में परीक्षा फार्म का प्रिंट आउट व अन्य दस्तावेज जमा करने होंगे। वहीं एलएलबी और एलएलएम के छात्रों को 18 मार्च तक आनलाइन परीक्षा फार्म का प्रिंट आउट निकालकर अन्य दस्तावेजों के साथ काॅलेज में जमा करना होगा।

chat bot
आपका साथी