UP Board 10th & 12th Exam: एक साथ पड़ रहे हैं पंचायत चुनाव और बोर्ड परीक्षा तिथि, अभिभावक व छात्र दोनों असमंजस में

UP Board 10th 12th Exam बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड नए परीक्षा कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रहा है और कहा जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का का नया टाइम-टेबल जारी कर देगा।

By Jp YadavEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 07:19 PM (IST)
UP Board 10th & 12th Exam: एक साथ पड़ रहे हैं पंचायत चुनाव और बोर्ड परीक्षा तिथि, अभिभावक व छात्र दोनों असमंजस में
पंचायत चुनाव को लेकर अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में परीक्षा पाठ्यक्रम को लेकर असमंजस की स्थिति है।

गाजियाबाद [दीपा शर्मा]। यूपी बोर्ड परीक्षाएं इसी महीने 24 अप्रैल से प्रस्तावित हैं और 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण का मतदान भी होना है। ऐसे में पंचायत चुनाव को लेकर अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में परीक्षा पाठ्यक्रम को लेकर असमंजस की स्थिति है। पंचायत चुनाव मतदान और मतगणना तिथि और परीक्षा तिथि के टकराव की वजह से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव होनी की ज्यादा संभावना है। अब अभिभावक और छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक परीक्षा तिथि स्थगित होने और संशोधित पाठ्यक्रम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। छात्र-छात्रा भी उसी हिसाब से विषयों की तैयारी कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि पंचायत चुनाव में शिक्षकों की भी ड्यूटी लगती है। चुनाव और मतगणना को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। तो ऐसे में परीक्षाएं होना मुश्किल होगा।

वहीं, बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड नए परीक्षा कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रहा है और कहा जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का का नया टाइम-टेबल जारी कर देगा।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने पहले 24 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू करने का कार्यक्रम जारी किया था। लेकिन चुनाव के चलते जल्द ही संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के नतीजे 02 मई को जारी होंगे। इस हिसाब से देखें तो दो मई बाद किसी भी दिन परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं।

- पहले चरण में जिला गाजियाबाद में 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव होना है।

- दो मई को होनी है मतगणना

वहीं, (रवि दत्त शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद)  का कहना है कि चुनाव और परीक्षा तिथि एक साथ तो पड़ रही हैं, लेकिन अभी परीक्षा तिथि स्थगित होने को लेकर कोई शासनादेश नहीं मिला है। शासनादेश के हिसाब से ही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सही जानकारी हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी