आनलाइन परीक्षा में टाइपिंग की बाध्यता से तनाव में विधि के छात्र

सीसीएसयू की विधि संकाय की एलएलबी तीन वर्षीय पहले व छठे सेमेस्टर एलएलएम पहले व चौथे सेमेस्टर और बीएएलएलबी दसवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 जुलाई से प्रस्तावित हैं। जो आफलाइन के साथ आन लाइन मोड में भी होंगी।

By Deepa SharmaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:05 PM (IST)
आनलाइन परीक्षा में टाइपिंग की बाध्यता से तनाव में विधि के छात्र
आनलाइन परीक्षा में टाइपिंग की बाध्यता से तनाव में विधि के छात्र

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : चौधरी चरण ¨सह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में विधि संकाय के आनलाइन परीक्षा में टाइ¨पग की बाध्यता से छात्र-छात्रा काफी तनाव में हैं। वजह है कि आनलाइन परीक्षा वही दे सकेंगे जिन्हें टाइ¨पग आती हो। परीक्षार्थियों का कहना है कि विवि द्वारा जारी पहले नियम से ही परीक्षा कराई जानी चाहिए। जिसमें उन्हें हाथ से उत्तर लिखकर पीडीएफ बनाकर अपलोड करना था। सीसीएसयू की विधि संकाय की एलएलबी तीन वर्षीय पहले व छठे सेमेस्टर, एलएलएम पहले व चौथे सेमेस्टर और बीएएलएलबी दसवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 जुलाई से प्रस्तावित हैं। जो आफलाइन के साथ आनलाइन मोड में भी होंगी। विवि द्वारा आनलाइन परीक्षा का विकल्प चुनने का मौका दिया था। गाइडलाइन जारी कर यह बताया था कि वेबकैम के सामने बैठकर हाथ से उत्तर लिखकर परीक्षा देनी है। उत्तर पुस्तिका को पीडीएफ बनाकर अपलोड करना होगा। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने आनलाइन परीक्षा का विकल्प चुन लिया था, लेकिन चार दिन पहले विवि ने दोबारा से गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि वही विद्यार्थी आनलाइन परीक्षा दे सकेंगे जिन्हें टाइ¨पग आती है। विधि छात्र कृष्ण, रवि प्रकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी समस्या बताई। --- ज्यादातर को टाइ¨पग नहीं आती, आती है तो स्पीड बहुत कम है। 90 मिनट में पेपर हल नहीं कर सकेंगे। टाइ¨पग की जगह विवि द्वारा हस्तलिखित परीक्षा पैटर्न ही रखना चाहिए। परीक्षा के नजदीक नियम में बदलाव किया गया है। जो छात्र-छात्रा दूर दराज से आते हैं उनके लिए रिजर्वेशन कराना भी मुश्किल है। - सुजीत पाल, सचिव, छात्र संघ --- कापी पर हाथ से उत्तर लिखकर परीक्षा देने के बाद उत्तर पुस्तिका को स्कैन कर अपलोड करने की व्यवस्था से छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत रहेगी। पहली गाइडलाइन के हिसाब से परीक्षा कराई जाए और विकल्प चुनने का फिर से मौका दिया जाए। - तिलक राज, विधि छात्र ------------- छात्रों ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन विधि संकाय की आनलाइन परीक्षा में टाइ¨पग की बाध्यता को लेकर छात्र-छात्रा शुक्रवार को सीसीएसयू के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार से मिलने पहुंचे और समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपा। छात्र मनोज कुमार ने बताया कि आनलाइन परीक्षा में टाइ¨पग अनिवार्य है। आफलाइन परीक्षा का समय सुबह 07:30 पर है। दूर-दूर से छात्र गाजियाबाद आते हैं। इतनी जल्दी छात्रों के लिए केंद्र पर पहुंचना मुश्किल होगा। रजिस्ट्रार से मिलने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं निकला। विवि में कहा गया कि टाइ¨पग नहीं आती तो आफलाइन परीक्षा दो। छात्रों का कहना है कि परीक्षा से ठीक पहले छात्रों को तनाव दिया जा रहा इससे परीक्षा परिणाम भी प्रभावित होगा। छात्रों ने ट्विटर पर भी विरोध जताया है।

chat bot
आपका साथी