शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देने वाले परिवारों को विशेषाधिकार देगा निगम

जागरण संवाददाता गाजियाबाद स्वच्छ भारत अभियान से शहरवासियों को जोड़कर शहर को स्वच्छ व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:34 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:34 PM (IST)
शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देने वाले परिवारों को विशेषाधिकार देगा निगम
शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देने वाले परिवारों को विशेषाधिकार देगा निगम

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : स्वच्छ भारत अभियान से शहरवासियों को जोड़कर शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने विशेष योजना बनाई है। नगर निगम ने स्वच्छता संबंधित कुछ मानक तय किए हैं। मानकों पर खरा उतरने वालों को नगर निगम स्वच्छ भारत परिवार कार्ड जारी करेगा। कार्ड दिखाने पर उक्त परिवार को शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों पर छूट मिलेगी।

-------------

- अस्पताल, होटल, रेस्तरां व खरीदारी में मिलेगी छूट -

स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि मेयर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है। स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने वाले परिवारों के रूप में चिह्नित परिवारों को विशेषाधिकार दिए जाएंगे, जिसके तहत उन्हें अस्पताल, होटल, रेस्तरां व खरीदारी करने व अन्य प्रतिष्ठानों में छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि कई प्रतिष्ठानों से बातचीत फाइनल हो गई है जबकि कई से बातचीत चल रही है। जल्द ही प्रतिष्ठानों की सूची फाइनल कर दी जाएगी।

---------------

- इन मानकों पर उतरना होगा खरा -

- सिगल यूज प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार।

- ऐसे प्रतिष्ठानों का बहिष्कार जो प्रतिबंधित सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते हों।

- सूखा, गीला, घरेलू हानिकारक, बायोमेडिकल कचरा स्वयं अलग कर नगर निगम के कर्मचारियों को सौंपना।

- गीले कूड़े से स्वयं खाद तैयार करना।

- वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कार पूलिग, बाइक पूलिग एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करना।

- उपरोक्त सभी बिदुओं को अपने आसपास के कम से कम पांच परिवारों को पूर्ण रूप से जागरूक कर स्वच्छ भारत अभियान के लिए चेन बनाना।

--------------

- होगी नियमित निगरानी -

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त मानकों पर परिवार खरे उतर रहे हैं या नहीं। इसकी नियमित निगरानी होगी। डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र करने के लिए पहुंचने वाली वैन पर तैनात निगमकर्मी इसकी नियमित निगरानी करेंगे कि कौन अलग-अलग कूड़ा दे रहा है व अन्य मानक पूरे कर रहा है।

chat bot
आपका साथी