हत्या करने को परिवार से अलग रहने का आरोप

संवाद सहयोगी साहिबाबाद दिल्ली-99 सोसायटी के चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थिति में गिरकर हुई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 11:34 PM (IST)
हत्या करने को परिवार से अलग रहने का आरोप
हत्या करने को परिवार से अलग रहने का आरोप

संवाद सहयोगी, साहिबाबाद : दिल्ली-99 सोसायटी के चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थिति में गिरकर हुई विवाहिता की मौत के बाद मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या की साजिश के तहत उन्हें अलग रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने हत्या की साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रीति के मामा कामेश्वर त्यागी ने बताया कि घटना के समय फ्लैट में दंपती और उनकी बेटी मौजूद थी। यदि पत्नी और बेटी को कूदते समय पति बचाने का प्रयास करता तो दोनों की जान बच जाती। आरोप है कि फ्लैट का सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। घटना से पूर्व दंपती के बीच झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि शादी के बाद सभी पंचवटी कालोनी लोनी में रहते थे, लेकिन ससुराल पक्ष दहेज में कम सामान लाने को लेकर प्रीति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते थे। पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों ने प्रीति की हत्या की साजिश रची है। साजिश के तहत वह चार माह से दिल्ली-99 में रह रहा था। ----- पति के पीटने पर किया पुलिस को फोन : सोसायटी के लोगों की मानें तो शुक्रवार रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसपर रात करीब 12 बजे प्रीति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर शिकायत की थी। जिसके बाद देर रात पुलिस ने दोनों का फैसला कराया था।

chat bot
आपका साथी