विपरीत परिस्थितियों में आगे आई मातृ शक्ति तो कोरोना को दी मात

जागरण संवाददाता साहिबाबाद इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसायटी में कोरोना का संक्रमण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:28 PM (IST)
विपरीत परिस्थितियों में आगे आई मातृ शक्ति तो कोरोना को दी मात
विपरीत परिस्थितियों में आगे आई मातृ शक्ति तो कोरोना को दी मात

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसायटी में कोरोना का संक्रमण इस कदर फैला कि घरों में कोई खाना बनाने वाला नहीं बचा। एक के बाद एक लोग इसकी चपेट में आने लगे। विपरीत हालात में भी सोसायटी की मातृ शक्ति एकजुट होकर संक्रमितों की मदद को सामने आई। सोसायटी की महिलाएं पिछले एक माह से घर- घर खाना, दवा व जरूरत का अन्य का सामान पहुंचा रही हैं। जरूरतमंदों को आक्सीजन सिलेंडर से सांसें भी दी। मरीजों को सकारात्मक माहौल दिया। इससे लगातार संक्रमित ठीक हो रहे हैं। महिलाओं ने की हरसंभव मदद : शिप्रा सनसिटी फेज- एक की अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) की अध्यक्ष विदा चावरे ने बताया कि अप्रैल में संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ गई। कई लोगों ने दम भी तोड़ दिया। मरीजों के अपने लोग भी मदद नहीं कर पा रहे थे। जानकारी सोसायटी की महिलाओं तक पहुंची तो वे सभी आर्थिक मदद देने में जुट गईं। वहीं, निरुपमा सिंह, संध्या अग्निहोत्री, हेमा वर्मा, सीमा, श्रीजा, विधु चंचल दुबे व अन्य महिलाओं ने आर्थिक मदद देने के साथ सामुदायिक किचन में भी सहयोग किया। 19 अप्रैल को किचन खोला गया था। पहले रोजाना 100 से अधिक संक्रमितों के यहां खाना भेजा जाता था। अब रोजाना 80 टिफिन भेजे जा रहे हैं। खाना बनाने के बाद महिलाएं मरीजों के दरवाजे पर ले जाकर पहुंचाती हैं। साथ ही फोन पर सभी मरीजों का हाल पूछकर सकारात्मक माहौल दिया। खाने के साथ दवाएं व अन्य जरूरत का समान भी पहुंचाया जाता है।

-----

मरीजों को आक्सीजन भी दी : विदा चावरे व उनकी एओए की टीम ने मरीजों के लिए आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की। दरअसल अस्पतालों में बेड व आक्सीजन नहीं मिल रहे थे। वहीं लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इससे लोगों की मौत हो जा रही थी। आक्सीजन सिलेंडर से शिप्रा सनसिटी सोसायटी में मरीजों को सांसें दी गईं। अब सोसायटी में आक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाया गया। वहीं सोसायटी के फ्लैटों को भी सैनिटाइज करने का काम शुरू किया गया है, जिससे संक्रमण न फैले।

-------

सोसायटी में मरीजों की स्थिति :

सोसायटी में कुल संक्रमित हुए लोग - 300

सोसायटी में मृतकों की संख्या - 25

वर्तमान में संक्रमितों की संख्या - 45

(नोट : आंकड़े एओए की ओर से मुहैया कराए गए हैं।)

chat bot
आपका साथी