चार दिन में कौशांबी से 20 हजार से अधिक यात्री पहुंचे अपने गृह जनपद

जागरण संवाददाता साहिबाबाद एक जून से अनलॉक-1 में यूपी रोडवेज की बसों का संचालन शुरू है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:05 PM (IST)
चार दिन में कौशांबी से 20 हजार से अधिक यात्री पहुंचे अपने गृह जनपद
चार दिन में कौशांबी से 20 हजार से अधिक यात्री पहुंचे अपने गृह जनपद

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : एक जून से अनलॉक-1 में यूपी रोडवेज की बसों का संचालन शुरू है। पिछले चार दिनों में कौशांबी डिपो से 714 बसों में 20 हजार 896 से अधिक यात्री दिल्ली एनसीआर से अपने गंतव्य तक जा चुके हैं। हर रोज बड़ी संख्या में कौशांबी बस डिपो पर यात्री अपने घर जाने के लिए बसें में सफर कर रहे हैं।

यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि रोजाना सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए एसी व साधारण बसें चलाई जा रही है। एसी बसों के टिकट की बुकिग ऑनलाइन शुरू की गई है, जिससे लोगों को असुविधा न हो। वहीं, साधारण बसों में यात्रियों के बैठने के बाद पहले की तरह टिकट दिया जा रहा है। कौशांबी बस डिपो पर हर रोज दिल्ली एनसीआर से हजारों की संख्या में लोग गंतव्य तक जाने के लिए आ रहे है। लोगों की थर्मल स्क्रीनिग के बाद हाथ सैनिटाइज कराया जाता है। इसके बाद यात्री बस में बैठते हैं। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है।

-------

अब तक चलाई गई बसें :

एक जून : 200 बसें चलाई गईं, जिनमें 7000 यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया।

दो जून : 170 बसें चलाई गईं, जिनमें 4600 यात्रियों को गंतव्य तक भेजा गया।

तीन जून : 194 बसे चलाई गईं, इन बसों में 5036 लोग सफर कर गंतव्य तक पहुंचे।

चार जून : 150 बसें, 4260, कौशांबी का आंकड़ा है।

chat bot
आपका साथी