कौशांबी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर मानीटरिग का आदेश

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कौशांबी के लिए अधिकारियों की एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाने और नियमित मानीटरिग करने का आदेश दिया है। एनजीटी ने कौशांबी में जल वायु और ध्वनि प्रदूषण पर कौशांबी अपार्टमेंट्स रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (कारवा) की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। वहीं दूसरी ओर कौशांबी में यातायात प्रबंधन प्लान लागू कराने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:32 PM (IST)
कौशांबी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर मानीटरिग का आदेश
कौशांबी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर मानीटरिग का आदेश

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कौशांबी के लिए अधिकारियों की एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाने और नियमित मानीटरिग करने का आदेश दिया है। एनजीटी ने कौशांबी में जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण पर कौशांबी अपार्टमेंट्स रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (कारवा) की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। वहीं, दूसरी ओर कौशांबी में यातायात प्रबंधन प्लान लागू कराने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। बन रहा यूटर्न : डाबर तिराहे से आनंद विहार जाने वाली रोड पर वेव सिनेमा कट को बंद कर आगे पीछे यू-टर्न बनाया जाएगा। इससे यहां पर वाहन नहीं खड़े होंगे और जाम नहीं लगेगा। यू-टर्न बनाने का काम तेजी से चल रहा है। वहीं, बस डिपो के सामने के आटो स्टैण्ड को महाराजपुर पुलिस चौकी के पास और आनंद विहार बार्डर के आटो स्टैण्ड को वहां के एक खाली प्लाट में शिफ्ट कर दिया गया है। बदल रही डिपो के गेट की दिशा : कौशांबी डिपो से बसें सीधे दिल्ली से डाबर तिराहे को आने वाली रोड पर निकलती हैं। इससे दिल्ली की ओर से आ रहे वाहनों के बीच में बाधा पैदा होती है और जाम लगता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए कौशांबी बस डिपो का एक गेट बंद किया जाएगा। दूसरे गेट की निकासी पूर्व दिशा में की जा रही है। यह काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद डिपो के सामने जाम की समस्या खत्म होगी। लगाए गए हाइट बैरियर : डा. बर्मन रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश के लिए वेव सिनेमा तिराहे पर हाइट बैरियर लगा दिया गया है। साथ ही सौर महारापुर पुलिस चौकी के पास सौर ऊर्जा मार्ग की निकासी और प्रवेश पर हाइट बैरियर लगा दिया गया है, जिससे की भारी वाहन डा. बर्मन रोड की तरफ से आवाजाही न कर सकें। बसें कौशांबी डिपो से निकलकर इस रोड से गंतव्य की ओर जा सकेंगी। 30 नवंबर तक पेश करनी है रिपोर्ट : कारवा अध्यक्ष वीके मित्तल का कहना है कि एनजीटी ने कौशांबी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाने और प्रदूषण के मुद्दे पर नियमित मानीटरिग करने का आदेश दिया है। 30 नवंबर को रिपोर्ट के साथ स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों को पेश होने को भी कहा गया है। वहीं, एनजीटी के आदेशों का पालन न कराने पर कारवा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस मामले में 28 को सुनवाई हो सकती है। वीके मित्तल का कहना है कि अतिक्रमण, पार्किंग, सीवेज आदि की समस्या पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। कौशांबी में एनजीटी के आदेशों का पालन कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। जल्द ही यू-टर्न बन जाएगा। इससे जाम नहीं लगेगा।

- रामानंद कुशवाहा, एसपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी